Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कन्नौज में सड़क के किनारे खड़े तीन को कार ने रौंदा, हालत नाजुक

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 12:19 PM (IST)

    कन्नौज के ठठिया थाना अंतर्गत कस्बा के रियाजुद्दीन, मोहम्मद इसरत उर्फ मोनी व मोहम्मद अच्छन ठठिया तिर्वा मार्ग पर इलाहबाद बैंक के सामने सामने रोड के किन ...और पढ़ें

    कन्नौज में सड़क के किनारे खड़े तीन को कार ने रौंदा, हालत नाजुक

    कन्नौज (जेएनएन)। इत्रनगरी कन्नौज में आज सड़क के किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार की तेज टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहां पर एंबुलेंस न मिलने पर इनको ऑटो से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इनकी हालत बनी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज के ठठिया थाना अंतर्गत कस्बा के रियाजुद्दीन, मोहम्मद इसरत उर्फ मोनी व मोहम्मद अच्छन ठठिया तिर्वा मार्ग पर इलाहबाद बैंक के सामने सामने रोड के किनारे खड़े थे। इसी बीच तेज गति से आ रही कार ने तीनों को कुचल दिया। चालक कार लेकर मौके से भाग निकल। आसपास के लोगों की मदद से तीनों को निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया। उसके हाथ खड़े करने पर तिर्वा मेडिकल कालेज भेजा गया। युवकों की हालत नाजुक बनी हुई थी। पुलिस के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।