मर्सिडीज के उड़े परखच्चे... दूर जाकर गिरा इंजन, भयानक एक्सीडेंट में कैसे बाल-बाल बचे मंत्री नंदी के बेटे-बहू
दिल्ली से लखनऊ जा रहे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार कन्नौज और तिर्वा के कट पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कन्नौज। बारिश के बीच तेज रफ्तार हादसे का सबब बन गई। मंगलवार शाम दिल्ली से लखनऊ जा रहे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार कन्नौज और तिर्वा के कट पर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का इंजन निकलकर दूर जा गिरा। गनीमत रही एयरबैग खुल गए जिससे दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम दोनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गई जहां से उनको पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। सीओ प्रियंका बाजपेई ने बताया कि वजह जानने को जांच कराई जाएगी।
फिसलकर डिवाइडर से टकराई कार
नंदी के बेटे अभिषेक अपनी पत्नी डॉ. कृष्णिका के साथ सोमवार को दिल्ली गए थे। मंगलवार शाम दोनों मर्सिडीज एएमजी ए 53 कार से लखनऊ जा रहे थे। कार अभिषेक चला रहे थे। उस दौरान बारिश भी हो रही थी। सड़क भीगी होने के बाद भी अभिषेक की कार तेज रफ्तार में थी। शाम साढ़े चार बजे के करीब कन्नौज और तिर्वा के कट पर पहुंचे थे तभी कार अचानक फिसली और डिवाइडर से टकरा गई।

कार का इंजन दूर जाकर गिरा, एयरबैग ने बचाई जान!
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन निकल कर दूर जा गिरा। एयरबैग खुलने से अभिषेक और कृष्णिका को गंभीर चोट नहीं आई। पास में टोल बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने तेज आवाज सुनकर यूपीडा की पेट्रोलिंग कार को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने दोनों को कार से निकाला। हादसे के कारण सदमे में आई कृष्णिका सड़क पर ही बैठ गईं, जबकि अभिषेक ने खुद को संभालने के बाद घटना की जानकारी स्वजन को दी। उसके कुछ देर बाद ही डीएम और एसपी को घटना की जानकारी होने पर पुलिस के साथ सीओ तिर्वा मौके पर पहुंचीं।

दोनों की हालत सामान्य
एंबुलेंस आ जाने पर अधिकारी दोनों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह के मुताबिक दोनों की हालत सामान्य है, सिर पर चोट होने से जांच के लिए पीजीआई लखनऊ भेजा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।