Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें... डेढ़ महीने के लिए रद रहेंगी 22 ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:37 PM (IST)

    पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत को लेकर सैर-सपाटे की योजना बनाने वालों की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म 3 पर गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम होने के कारण डेढ़ माह तक कई ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। 25 नवम्बर से 8 जनवरी के बीच रेलवे ने 22 ट्रेन को रद कर दिया है।

    Hero Image
    25 नवम्बर से 8 जनवरी के बीच रेलवे ने 22 ट्रेन को रद कर दिया है (सांकेतिक तस्वीर)

     जागरण संवाददाता, झांसी। पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत को लेकर सैर-सपाटे की योजना बनाने वालों की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। झांसी रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म 3 पर गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम होने के कारण डेढ़ माह तक कई ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 नवम्बर से 8 जनवरी के बीच रेलवे ने 22 ट्रेन को रद कर दिया है तो 29 ट्रेन के मार्ग बदलने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के शुरूआत और समाप्ति स्टेशन में बदलाव भी किया गया है।

    यह ट्रेन रहेंगी रद

    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा कैण्ट (11901) 26 नवम्बर से 9 जनवरी 2026 तक।
    • आगरा कैण्ट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (11902) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-इटावा (11903) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (11904) 26 नवम्बर से 9 जनवरी 2026 तक।
    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर मेमू (64616) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू (64615) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • ललितपुर-बीना मेमू (64618) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • बीना-ललितपुर मेमू (64617) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ललितपुर मेमू (01821) 25 नवम्बर से 8 जनवरी 2026 तक।
    • ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू (01822) 26 नवम्बर से 9 जनवरी 2026 तक।
    • बंगलुरु सिटि-लालकुआँ (05073) साप्ताहिक मंगलवार 2 दिसम्बर से 6 जनवरी 2026 तक।
    • लालकुआँ-बंगलुरु सिटि (05074) साप्ताहिक शनिवार 29 नवम्बर से 3 जनवरी 2026 तक।
    • हुबली-योग नगरी ऋषिकेश (07363) साप्ताहिक सोमवार, 1 दिसम्बर से 5 जनवरी 2026 तक।
    • योग नगरी ऋषिकेश-हुबली (07364) साप्ताहिक गुरुवार 27 नवम्बर से 1 जनवरी 2026 तक।
    • रक्सौल-उधना (05559) साप्ताहिक शनिवार 29 नवम्बर से 3 जनवरी 2026 तक।
    • उधना-रक्सौल (05560) साप्ताहिक रविवार 30 नवम्बर से 4 जनवरी 2026 तक।
    • यशवन्तपुर-योग नगरी ऋषिकेश (06597) साप्ताहिक गुरुवार 27 नवम्बर से 1 जनवरी 2026 तक।
    • योग नगरी ऋषिकेश-यशवन्तपुर (06598) साप्ताहिक शनिवार 29 नवम्बर से 1 जनवरी 2026 तक।
    • बान्द्रा टर्मिनस-बरहनी (09043) साप्ताहिक रविवार 30 नवम्बर से 4 जनवरी 2026 तक।
    • बरहनी-बान्द्रा टर्मिनस (09044) साप्ताहिक सोमवार 1 दिसम्बर से 5 जनवरी 2026 तक।
    • हैदराबाद-गोरखपुर (07075) साप्ताहिक शुक्रवार 28 नवम्बर से 2 जनवरी 2026 तक।
    • गोरखपुर-हैदराबाद (07076) साप्ताहिक रविवार 30 नवम्बर से 4 जनवरी 2026 तक।

    बदले मार्ग से चलेंगी यह ट्रेन

    रेलवे स्टेशन पर गिट्टी रहित पटरी बिछाने का काम होने से 22 ट्रेन रद रहेंगी तो 29 ट्रेन के रूट बदले गए हैं। यह ट्रेन झाँसी रेलवे स्टेशन पर नहीं आएंगी। इस दौरान यह सभी ट्रेन मथुरा, बयाना, सागरिया, रुठियाई, बीना के रास्ते चलेंगी।

    • हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12172) 28 से 6 जनवरी तक।
    • कालका-साईंनगर शिरडी (22456) 27 नवम्बर से 4 जनवरी 2026 तक।
    • दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवन्तपुर (12214) 1 दिसम्बर से 5 जनवरी तक।
    • हजरत निजामुद्दीन-नाँदेड़ (12754) 26 नवम्बर से 7 जनवरी तक।
    • श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी (16318) 24 नवम्बर से 5 जनवरी तक।
    • - चण्डीगढ़-मदुरै (20494) 28 नवम्बर से 5 जनवरी तक।
    • श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेण्ट्रल (16032) 25 नवम्बर से 6 जनवरी 2026 तक।
    • श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली (16788) 27 नवम्बर से 1 जनवरी तक।
    • बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (14314) साप्ताहिक 29 नवम्बर से 3 जनवरी 2026 तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • बरेली-इन्दौर साप्ताहिक (14320) 26 नवम्बर से 7 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • आगरा कैण्ट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (12162) 29 नवम्बर से 3 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • जम्मू तवी-तिरुपति (22706) 28 नवम्बर से 2 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • जम्मू तवी-नाँदेड़ (12752) 30 नवम्बर से 4 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • हजरत निजामुद्दीन-अम्बिकापुर (22408) 25 नवम्बर से 6 जनवरी 2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी।
    • जम्मू तवी-पुणे (11078) 24 नवम्बर से 7 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बिना के रास्ते चलेगी।
    • दरभंगा-अहमदाबाद (09466) 1 दिसम्बर से 5 जनवरी तक बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा -ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी।
    • अहमदाबाद-दरभंगा (09465) 28 नवम्बर से 2 जनवरी तक बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा-ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी।
    • ग्वालियर-बरौनी (11123) 25 नवम्बर से 8 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, कानपुर से चलेगी।
    • बरौनी-ग्वालियर (11124) 24 नवम्बर से 7 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, कानपुर से चलेगी।
    • ग्वालियर-बरौनी (04137) 26 नवम्बर से 7 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, गोविन्दपुरी से चलेगी।
    • बरौनी-ग्वालियर (04138) 24 नवम्बर से 5 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ग्वालियर, इटावा, गोविन्दपुरी से चलेगी।
    • लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैण्ट (22129) 25 नवम्बर से 6 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी।
    • अयोध्या कैण्ट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (22130) 26 नवम्बर से 1 जनवरी तक बदले हुए मार्ग ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी।
    • सूबेदारगंज-उधना (04155) 1 दिसम्बर से 5 जनवरी तक बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी से चलेगी।
    • - उधना-सूबेदारगंज (04156) 25 नवम्बर से 6 जनवरी तक बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना (STA), इटारसी से चलेगी।
    • मुम्बई सेण्ट्रल-कटिहार (09189) 29 नवम्बर से 3 जनवरी तक बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगी।
    • कटिहार-मुम्बई सेण्ट्रल (09190) 25 नवम्बर से 1 जनवरी तक बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगी।
    • सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-गोमतीनगर (06529) 24 नवम्बर से 5 जनवरी तक बदले हुए मार्ग गोविन्दपुरी, बामौर गाँव, सतना, इटारसी से चलेगी।
    • गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल (06530) 28 जनवरी से 2 जनवरी तक बदले हुए मार्ग गोविन्दपुरी, बामौर गाँव, सतना, इटारसी से चलेगी।

    शुरूआत व समाप्ति के रेलवे स्टेशन में आंशिक परिवर्तन

    खजुराहो-उदयपुर (19665) 26 नवम्बर से 9 जनवरी तक आगरा कैण्ट से शुरू होगी। उदयपुर-खजुराहो (19666) 24 नवम्बर से 7 जनवरी तक आगरा कैण्ट तक संचालित की जाएगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-नई दिल्ली (12279) 25 नवम्बर से 8 जनवरी तक ग्वालियर से शुरू होगी। नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (12280) 25 नवम्बर से 8 जनवरी तक ग्वालियर तक संचालित की जाएगी।

    इन ट्रेन का संचालन किया बहाल

    गोरखपुर-भटिण्डा (12555) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 27 सितम्बर तथा भटिण्डा-गोरखपुर (12556) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 28 सितम्बर को रीस्टोर की गई है। गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस (12571) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 27 सितम्बर, आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर (12572) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 28 सितम्बर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (22537) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 27 सितम्बर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (15017) यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि 29 सितम्बर को रीस्टोर की गई है।