Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BED Entrance Exam Result: उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार, 17 जून को किया जाएगा घोषित

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 08:50 PM (IST)

    UP BEd Entrance Exam Result 2025 उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय 16 जून को कोर कमेटी की बैठक में परीक्षा परिणाम की समीक्षा करेंगे जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। 17 जून को अपराह्न एक बजे परीक्षाफल घोषित होगा जिसमें उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार, 17 जून को किया जाएगा घोषित

    जागरण संवाददाता, झांसी। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार हो गया है। इसे बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। पूरा परिणाम 16 जून तक अपलोड होने की संभावना है। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय 16 जून को कोर कमेटी की बैठक में परीक्षा परिणाम की समीक्षा करेंगे। इसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन ने 15 जून को परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि तय की थी, लेकिन रविवार होने के कारण इसे 16 जून तय किया था, लेकिन तकनीकि कारणों से अब इसे एक दिन और आगे बढ़ा दिया है।

    विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुलपति 17 जून को अपराह्न एक बजे परीक्षाफल घोषित करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित रहेंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के संयोजन में लगातार तीसरी बार राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा कराई गई है।

    राज्य समन्वयक प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार कर संबंधित एजेंसी को दे दिया गया है, जिसे वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।