Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jhansi Accident: सड़क हादसे में दो भाईयों की गई जान, एक साथ चढ़े थे घोड़ी; साथ-साथ निकली अंतिम यात्रा

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 11:34 AM (IST)

    Jhansi Accident झांसी में एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक आपस में चचेरे भाई थे और उनका जन्म 2 माह के अंतराल में हुआ था। दोनों की शादी भी एक ही दिन हुई थी और वह साथ-साथ घोड़ी पर सवार हुए थे। अब दोनों की अर्थी भी एक साथ ही निकली। गांव में दोनों भाईयों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई।

    Hero Image
    सड़क हादसे में दो भाईयों की गई जान, एक साथ चढ़े थे घोड़ी; साथ-साथ निकली अंतिम यात्रा

    झांसी, जागरण संवाददाता। झांसी में सोमवार रात को दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इन दोनों भाईयों की एक साथ गांव से अंतिम यात्रा निकली, जिसे देखकर पूरे गांव में मातम छा गया। मरने वाले दोनों युवक आपस में चचेरे भाई थे और उनका जन्म 2 माह के अंतराल में हुआ था। दोनों की शादी भी एक ही दिन हुई थी और वह साथ-साथ घोड़ी पर सवार हुए थे। अब दोनों की अर्थी भी एक साथ ही निकली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती रात काम करने के बाद दो बाइक पर सवार होकर जा रहे युवकों की बाइक की आपस में भिड़ंत हो गयी थी, जिसमें 2 युवकों की मौत हो गयी थी और 3 घायल हो गए थे। मरने वाले दोनों युवक आपस में चचेरे भाई थे।

    आपस में ही टकरा गई दोस्तों की बाइक

    थाना बरुआसागर के ग्राम तिलैथा के 5 युवक काम करने के लिए मोटरसाइकिल से बरुआसागर आए थे। बीती शाम मजदूरी करने के बाद एक बाइक पर विजय व संजय सवार थे और दूसरी पर पंकज, दीपू व सूरज सवार थे। दोनों बाइक सवार एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तेज चला रहे थे। निर्माणाधीन पुलिया के पास दोनों की बाइक आपस में टकरा गई, जिससे सड़क किनारे की तरफ बाइक दौड़ा रहे विजय व संजय असंतुलित होकर लगभग 10 फीट गहरी पुलिया के नीचे गिर गए, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

    दो चचेरे भाइयों की हुई मौत

    पुलिया के नीचे गिरे बाइक सवार विजय व संजय के साथ ही सड़क पर गिरा दूसरी बाइक पर सवार पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पांचों घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां उपचार के दौरान देर रात संजय व विजय की मौत हो गयी थी। गंभीर घायल पंकज को उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है तो दो अन्य दीपू व सूरज का भी उपचार चल रहा है।

    एक साथ जली चिता

    परिजनों ने बताया कि विजय और संजय दोनों आपस में चचेरे भाई थे। उनका जन्म दो माह के अंतराल में हुआ था। बचपन से ही दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी थी। वह बचपन में साथ-साथ खेलते थे बड़े होने पर साथ-साथ ही काम करने लगे। बताया गया कि बीते रोज दोनों काम करने गए थे और रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक के सवार घायल हो गए थे।

    विजय व संजय की मौत के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव का आज पोस्टमार्टम कराया। दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम छाया था, लेकिन जैसे ही दोनों शव गांव पहुंचे तो रोने की आवाज से गूंज उठा। दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner