सिपाही की तेज रफ्तार कार ने ली तीन लोगों की जान, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया निलंबित
ललितपुर के महरौनी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक पुलिस सिपाही की कार से हुआ जो नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

ब्यूरो, ललितपुर। महरौनी तहसील के अण्डेला गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जांच में पता चला कि यह हादसा पुलिस विभाग में कार्यरत एक सिपाही की कार से हुआ था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह घटना 11 सितंबर की शाम 6.30 बजे की है। अण्डेला गांव के निवासी छोटू लाल, लाखन और बिंद्रावन अपनी मोटरसाइकिल से सिलावन गांव से बाजार करके अपने घर लौट रहे थे। जब वे छिल्ला गांव के पास बजर्रा तिराहे पर पहुंचे, तो ललितपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कार का चालक नशे की हालत में था और गाड़ी लापरवाही से चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
मृतकों के परिजनों ने महरौनी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। जांच के दौरान कार चालक की पहचान सिपाही सचिन सिंह जाटव के रूप में हुई, जो औरैया जिले का रहने वाला है।
जानकारी सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सिपाही सचिन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए। महरौनी पुलिस ने फ रार चल रहे आरोपी सिपाही को सीएचसी महरौनी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश चंद्र, उपनिरीक्षक साबिर अली चौकी प्रभारी खितवास, कांस्टेबल सचिन सैलानी और कांस्टेबल दिलीप कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।