Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी में पेट्रोल पंप पर विस्फोट से मचा हड़कंप, तीन कर्मचारी झुलसे; अफरा-तफरी का माहौल

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 04:43 PM (IST)

    झांसी के इलाइट-चित्रा मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। एक क ...और पढ़ें

    Hero Image
    पेट्रोल पंप पर ब्लास्ट हो गया। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, झांसी। इलाइट-चित्रा मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार दोपहर अचानक धमाका हो गया। ब्लास्ट से 3 कर्मचारी झुलस गए। एक कर्मचारी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

    घटना के बाद पंप पर भगदड़ मच गई। घटना उस समय हुई, जब पेट्रोल पंप के सीएनजी पंप पर मशीन को लगाने का काम चल रहा था। बताया जाता है कि गैस रिसाव होने के बाद यह धमाका हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में एक और हादसा हुआ

    बम्हौरी बराना: घटना स्थल पर पड़ी दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल।बम्हौरी बराना (टीकमगढ़) : नजदीकी टीकमगढ़ झाँसी हाइ-वे पर राय ढाबा के पास गत देर शाम तेज रफ्तार जा रही मोटरसाइकिल की टक्कर से सडक़ पर जा रहे एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई।

    साथ ही टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार तीन लोगों को भी गम्भीर चोटें आयी। जिन्हें ऐम्बुलेंस की मदर से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई की।

    घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार, टीकमगढ़-झांसी हाईवे मार्ग पर ग्राम बम्हौरी के नजदीक स्थित राय ढावा के पास हादसा हुआ। ग्राम बम्हौरी बराना निवासी रामसेवक पुत्र कूरे केवट सड़क किनारे से पैदल चलकर अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 36 एम एफ 1789 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

    हादसे में राहगीर कूरे केवट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी मोटरसाइकिल चालक ग्राम छिपरी निवासी एक कुशवाहा सहित मोटरसाइकिल सवार उसकी पत्नी व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

    शव रखकर रास्ते पर लगाया गया जाम

    इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने झांसी हाइवे पर शव को रखकर जैम लगा दिया। सूचना मिलते ही थाना दिगौड़ा प्रभारी नीरज लोधी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों व ग्रामवासियों को समझाबुझा कर जैम खुलवाया और घटना स्थल पर जांच करके पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया, जहां आज पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।

    इसे भी पढ़ें- Agra Accident: तीन सड़क हादसों में नव दंपती समेत 11 की मौत, कई परिवारों की छींन लीं खुशियां