पान सिंह तोमर की पौत्री ने स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे जेई पर किया हमला, 6 सेकेंड में जड़े 7 थप्पड़; वीडियो वायरल
झांसी में बिजली विभाग के जेई वैभव कुमार रावत जब स्मार्ट मीटर लगाने बबीना की पंजाबी कॉलोनी में गए तो उनका सामना पान सिंह तोमर की पौत्री सपना तोमर से हुआ। आरोप है कि मीटर बदलने के दौरान विवाद होने पर सपना ने जेई को सात थप्पड़ मारे। पुलिस ने सपना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर पान सिंह तोमर के बेटे हैं।

जागरण संवाददाता, झांसी। घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया के दौरान बिजली विभाग के अवर अभियंता अपनी टीम के साथ बबीना की पंजाबी कॉलोनी में गए तो उनका सामना बागी पान सिंह तोमर की पौत्री से हो गया। आरोप है कि स्मार्ट मीटर बदलने के दौरान पौत्री का जेई से विवाद हो गया। युवती ने जेई को एक के बाद एक सात थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस ने युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बबीना सब स्टेशन के अवर अभियंता वैभव कुमार रावत बुधवार को स्मार्ट मीटर लगवा रहे थे। इसी दौरान उपभोक्ता शारदा तोमर के यहां पहुंचे और मीटर बदलने की बात कही। इस पर शारदा तोमर की पुत्री सपना तोमर ने जेई से कुछ देर बातचीत की। फिर किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बातचीत दौरान ही सपना ने जेई पर हमला कर दिया। सपना की मां व अन्य लोगों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें अलग किया।
यह घटना विभाग के कर्मियों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। सपना तोमर के पिता शिवराम तोमर सेना में सूबेदार थे और सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शिवराम के पिता का नाम पान सिंह तोमर है। यह वही पान सिंह तोमर हैं, जो सिस्टम के खिलाफ लड़ने के दौरान बागी हो गए थे और चंबल में उतर गए थे। 25-30 वर्ष पहले शिवराम तोमर अपने परिवार के साथ बबीना आकर बस गए। तब से यह परिवार बबीना में ही रह रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।