Jhansi News: झांसी जेल के जेलर पर लाठी-डंडों से हमला, कार से आए चार हमलावरों ने सिपाही को भी पीटा
Jhansi News झांसी में एक जेलर पर कार से आए बदमाशों ने हमला कर दिया। जेलर को ऑटो से उतारकर लाठी-डंडों से पीटा गया। बीच-बचाव करने आए एक सिपाही को भी हमलावरों ने बुरी तरह पीटा। घटना के बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, झांसी। ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेल के एक जेलर पर कार से आय बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया। उन्हें ऑटो से उतार कर लाठी डंडों से मारपीट की गई।
बीच बचाव के दौरान जेलर के साथ मौजूद एक सिपाही को भी बुरी तरह पीट दिया गया। घटना के बाद हमलावर धमकाते हुए भाग गए। सूचना पाकर पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायल जेलर व सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया यहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।
जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी लाल गुप्ता (50) पुत्र दयालु प्रसाद गुप्ता जेलर के पद पर जिला कारागार झांसी में 2022 से तैनात है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना था। इसके लिए दिन में लगभग 12.40 बजे वह जेल परिसर से स्टेशन जाने के लिए निकले। उनके साथ एक सिपाही अर्जुन सिंह भी था। दोनों ने जेल चौराहा से एक ऑटो की और स्टेशन के लिए चल दिए।
ऑटो ओवरटेक करके रोका
जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहे से होते हुए स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंची तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कार में से चार बदमाश हाथों में लाठी ठंडा लेकर उतरे। यह देख जेलर व सिपाही सकपका गए। ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। कार से उतरे युवकों ने जेलर को ऑटो से उतरा और उनकी बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
हमलावरों ने बचाने आए सिपाही को भी पीटा
बीच−बचाव करने के दौरान सिपाही अर्जुन सिंह को भी हमलावरों ने पीट दिया। इसके बाद हमलावर कार में बैठकर भाग गए। घटना की सूचना तत्काल सिपाही ने पुलिस व जेल के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जेलर के हाथ में हुआ फ्रैक्चर
मारपीट में जेलर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है जबकि शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान है। इसके अलावा सिपाही को भी अंदरूनी चोटें आईं हैं।
ये भी पढ़ेंः बिजनौर में सर्दी का डबल अटैक, शीतलहर के साथ 1.4 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान; चार साल में शनिवार सबसे ठंडा दिन
ये भी पढ़ेंः नौ महीने गवाही के बाद 16 माह में मिला इंसाफ, विवाहिता से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई 20 वर्ष कैद
कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इससे पहले शुक्रवार को विदेशी फंडिंग को लेकर एटीएस व एनआईए की मुफ्ती खालिद के घर दिनभर चली कार्रवाई के दौरान भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस से भिड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 10 नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।