Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: कुशीनगर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी लिस्ट

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 08:05 AM (IST)

    Indian Railway रेलवे के भोपाल मंडल में तीसरी लाइन डालने के काम के कारण कई ट्रेन को बदले रूट से चलाया जा रहा है। कुशीनगर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन के नियमित रूट को बदल दिया गया है। इन्हें बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) 24 से 27 अक्तूबर तक इटारसी जबलपुर ओहन भीमसेन से होकर जायेगी।

    Hero Image
    कुशीनगर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों के रूट बदले, यात्रा करने से पहले पढ़ लें पूरी लिस्ट

    जागरण संवाददाता, झांसी। रेलवे के भोपाल मंडल में तीसरी लाइन डालने के काम के कारण कई ट्रेन को बदले रूट से चलाया जा रहा है। कुशीनगर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेन के नियमित रूट को बदल दिया गया है। इन्हें बदले हुए मार्ग से चलाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर तक जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (22538) 24 से 27 अक्तूबर तक इटारसी, जबलपुर, ओहन, भीमसेन से होकर जायेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुशीनगर एक्सप्रेस ((22537)) 23 से 27 अक्तूबर तक भीमसेन, ओहन, जबलपुर, इटारसी होकर चलेगी।

    गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस (12589) 18 और 25 अक्तूबर को भीमसेन, ओहन, जबलपुर, इटारसी होते हुए जायेगी। सिकन्दराबाद-गोरखपुर (12590) 16 व 26 अक्तूबर को इटारसी, जबलपुर, ओहन, भीमेसन होकर चलेगी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी में बड़े पैमाने पर चली तबादला एक्सप्रेस, पांच इंस्पेक्टर समेत 130 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

    पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस (11407) 17 व 24 अक्तूबर को और लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (11408) 19 व 26 अक्तूबर को इटारसी, जबलपुर, ओहन, भीमसेन होते हुए जाएगी। बलसाड-कानपुर उद्योग नगरी एक्सप्रेस (12943) 25 अक्तूबर और कानपुर-बलसाड उद्योग नगरी एक्सप्रेस (12944) 27 अक्तूबर को इटारसी, जबलपुर, ओहन, भीमसेन से होकर गुजरेगी।

    इसे भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 'घर में छिपा है दुबे परिवार... मार डालो' देवरिया में क्यों हुआ नरसंहार, पुलिस का खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner