Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में कोई घुसा है... कहकर पति ने पुलिस को भेजा, अन्दर पत्‍नी संग मिला 'वो'; मच गया हंगामा

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 01:43 PM (IST)

    UP Crime पति ने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर में कोई घुसा है। पुलिस ने घर के अन्दर से एक युवक को पकड़ लिया था और साथ ले गयी। बता दें कि पति ने वीडियो वायरल कर पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए दोनों पर हत्या की आशंका जतायी है।

    Hero Image
    UP Crime: पुलिस ने घर के अन्दर से एक युवक को पकड़ा। साभार इंटरनेट मीडिया

    जागरण संवाददाता, झांसी । UP Crime: मऊरानीपुर का एक मामला आज उस समय चर्चाओं में आ गया, जब एक पति ने वीडियो वायरल कर पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए दोनों पर हत्या की आशंका जतायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति ने बताया कि दो दिन पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल लगाया था। उसको शक हुआ था कि घर के अन्दर कोई है, जिस पर उसने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर में कोई घुसा है। पुलिस ने घर के अन्दर से एक युवक को पकड़ लिया था और साथ ले गयी थी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand में मिठाई की दुकानों में बिक रहे थे चूहे कुतरे समोसे, आसपास थी कॉकरोच की भरमार; फूड लाइसेंस रोका

    'तबीयत खराब थी तो युवक को बुलाया था'

    पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उसकी तबीयत खराब थी, तो उसने युवक को बुलाया था। अवैध सम्बन्ध से इन्कार कर दिया था, जिस पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया था।

    महोबा में संविदा कर्मी है पति

    मऊरानीपुर निवासी एक युवक ने वीडियो वायरल कर बताया कि वह महोबा में संविदा कर्मी है। उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। पत्नी एक स्कूल में लिपिक है। उनका 6 साल का बेटा है। 6 माह पहले उसने मोबाइल फोन पर चेट करते हुए पत्नी को पकड़ लिया था। समझाने के बाद पत्नी नहीं मानी, तो वह अलग रहने लगा था।

    बच्चे को देखने के लिए उसने पत्नी को वीडियो कॉल लगायी थी, तभी उसको घर के अन्दर किसी के होने का शक हुआ था। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया था। पुलिस में मामला पहुंचने के बाद पत्नी और उसका प्रेमी उसको मारकर नीले ड्रम में डालकर फेंक देने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में पति अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है।

    मऊरानीपुर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस घर से युवक का थाने लायी थी। पीछे से महिला आ गयी थी। उसने लिखकर दिया कि उसके में पेट दर्द था। उसने दवा के लिए युवक को बुलाया था। कोई कार्रवाई नहीं चाहती। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के पहाड़ों में मौसम के तेवर तल्ख, आज बारिश के आसार और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट