घर में कोई घुसा है... कहकर पति ने पुलिस को भेजा, अन्दर पत्नी संग मिला 'वो'; मच गया हंगामा
UP Crime पति ने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर में कोई घुसा है। पुलिस ने घर के अन्दर से एक युवक को पकड़ लिया था और साथ ले गयी। बता दें कि पति ने वीडियो वायरल कर पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए दोनों पर हत्या की आशंका जतायी है।

जागरण संवाददाता, झांसी । UP Crime: मऊरानीपुर का एक मामला आज उस समय चर्चाओं में आ गया, जब एक पति ने वीडियो वायरल कर पत्नी और एक युवक के बीच अवैध सम्बन्ध का आरोप लगाते हुए दोनों पर हत्या की आशंका जतायी।
पति ने बताया कि दो दिन पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल लगाया था। उसको शक हुआ था कि घर के अन्दर कोई है, जिस पर उसने यूपी-112 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके घर में कोई घुसा है। पुलिस ने घर के अन्दर से एक युवक को पकड़ लिया था और साथ ले गयी थी।
'तबीयत खराब थी तो युवक को बुलाया था'
पत्नी ने पुलिस को बताया था कि उसकी तबीयत खराब थी, तो उसने युवक को बुलाया था। अवैध सम्बन्ध से इन्कार कर दिया था, जिस पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया था।
महोबा में संविदा कर्मी है पति
मऊरानीपुर निवासी एक युवक ने वीडियो वायरल कर बताया कि वह महोबा में संविदा कर्मी है। उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। पत्नी एक स्कूल में लिपिक है। उनका 6 साल का बेटा है। 6 माह पहले उसने मोबाइल फोन पर चेट करते हुए पत्नी को पकड़ लिया था। समझाने के बाद पत्नी नहीं मानी, तो वह अलग रहने लगा था।
जमाना अब रहने लायक नहीं बचा है । घोर कलयुग आ गया है मित्रो ।
प्यार में धोखा अब आम बात हो गई है चाहे वो गर्लफ्रेंड से हो या पत्नी से आए दिन बस यही सुनने को और देखने को मिल रहा है ।
आप ख़ुद देखिए झाँसी में शाम को ड्यूटी से आये व्यक्ति को लगा कि उसकी पत्नी के साथ कोई कमरे में है,… pic.twitter.com/ALoulpHGcI
— Prof. Sudhanshu 𝕋ℙ𝕊🚩 (@ProfSudhaanshu) April 10, 2025
बच्चे को देखने के लिए उसने पत्नी को वीडियो कॉल लगायी थी, तभी उसको घर के अन्दर किसी के होने का शक हुआ था। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया था। पुलिस में मामला पहुंचने के बाद पत्नी और उसका प्रेमी उसको मारकर नीले ड्रम में डालकर फेंक देने की धमकी दे रहे हैं। वीडियो में पति अपनी जान का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगा रहा है।
मऊरानीपुर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस घर से युवक का थाने लायी थी। पीछे से महिला आ गयी थी। उसने लिखकर दिया कि उसके में पेट दर्द था। उसने दवा के लिए युवक को बुलाया था। कोई कार्रवाई नहीं चाहती। अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।