Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना, योगी सरकार ने जांच समिति की गठित- 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 09:00 PM (IST)

    झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग की एक जांच समिति गठित की गई है। डीजी मेडिकल एजुकेशन की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह जांच समिति अगले 7 दिनों में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को देगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है।

    Hero Image
    जांच समिति सरकार को एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेगी।

    झांसी, जागरण ऑनलाइन टीम। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के संबंध में यूपी स्वास्थ्य विभाग की एक जांच समिति गठित की गई है। डीजी मेडिकल एजुकेशन की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। यह जांच समिति अगले 7 दिनों में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट सरकार को देगी। प्रदेश सरकार की ओर से इस संबंध में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात लगी थी आग 

    महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वॉर्ड में शुक्रवार देर रात अग्निकांड ने 10 मासूमों का जीवन लील लिया। NICU वॉर्ड में लगी आग ने कुछ व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बताया जा रहा है कि वॉर्ड में लगा सेफ्टी अलार्म तक नहीं बजा, जिससे सुरक्षा कर्मियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन को हादसे की जानकारी समय से नहीं लग सकी। जब आग की लपटें और धुंआ देखकर गर्भवती महिलाओं के परिजन बच्चों को गोद में लेकर भागने लगे, तब अफरा-तफरी फैली और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी।

    डिप्टी सीएम भी पहुंचे थे झांसी 

    सीएम योगी के निर्देश पर शनिवार की सुबह 5 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी झांसी पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ली। बता दें कि इस मौके पर डिप्टी सीएम के झांसी पहुंचने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सड़क की साफ-सफाई की जा रही है। सड़कों के किनारे चूना डाला जा रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई करने की बात की है।

    आप पार्टी ने उठाई मुआवजे की मांग 

    वहीं आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा- झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई और 37 बच्चे अभी जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहे हैं। यह लापरवाही से हत्या का मामला है।

    जिस ICU में यह हादसा हुआ, उसे चंद महीने पहले ही World class बताकर शुरू किया गया था लेकिन आज यहां यह भयावह घटना हुई है। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश सरकार अपनी लापरवाही माने और पीड़ित परिवार के साथ खड़ी हो, परिवारों को कम से कम 1 करोड़ का मुआवजा देना चाहिये।

    वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर अपनी संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने लिखा- झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है।

    यह भी पढ़ें : Jhansi Medical College: एक्सपाइरी डेट के सुरक्षा उपकरण पर प्रशासन की सफाई, डिप्टी CM बोले- फायर इक्विपमेंट ठीक थे