Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के सामने की नशे में सारी हदें पार, दोस्त संग मिलकर पत्नी के साथ किया ये काम; 12 साल की बच्ची ने बुलाई पुलिस

    लक्ष्मी गेट निवासी रविन्द्र अहिरवार ने शराब के नशे में पत्नी संगीता अहिरवार (32) से झगड़ा किया और दोस्त के साथ मिलकर उसकी लात-घूंसों से पिटाई कर दी। गला दबाने से संगीता बेहोश हो गई। डरकर दोनों फरार हो गए। 12 वर्षीय बेटी एंजेल ने पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में संगीता को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस पति की तलाश कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 21 Mar 2025 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    12 साल की बच्ची ने बुलाई पुलिस - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, झांसी। शराब के नशे में पहले पति ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया। जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसकी मारपीट कर दी। इस मारपीट से पत्नी बेहोश हो गई। इधर पत्नी को बेहोश होते देख पति का नशा काफूर हो गया और वह व उसका दोस्त वहां से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सब कुछ अपनी आँखों के सामने देख रही उनकी मासूम लड़की ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और महिला को मेडिकल कॉलिज ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब पुलिस पति की तलाश कर रही है।

    शराब का आदी था रविन्द्र

    कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मी गेट निवासी रविन्द्र अहिरवार डेकोरेशन का काम करता है। वह शराब पीने का आदी है और आए दिन अपनी पत्नी संगीता अहिरवार (32) के साथ नशे में मारपीट भी करता रहता है। उनकी 12 वर्षीय बेटी एंजिल है।

    रोज की तरह गुरुवार की रात लगभग 9 बजे रविन्द्र शराब के नशे में घर आया। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। शराब पीकर घर आने और दोस्त को साथ लाने का संगीता ने विरोध किया तो रविन्द्र से उसका झगड़ा होने लगा।

    लात-घूंसों से पत्नी को पीटा

    रविन्द्र ने आव देखा न ताव और पत्नी पर हमला बोल दिया। उसने और दोस्त ने मिलकर लात घूसों से पत्नी संगीता अहिरवार की मारपीट कर दी। इस मारपीट से संगीता जमीन पर गिर पड़ी। रविन्द्र ने दोस्त की मदद से उसका गला दबा दिया। इससे वह बेहोश हो गई।

    उसकी बेहोशी देख रविन्द्र का नशा उतर गया और वह घबराहट में वहां से भाग निकला। सब कुछ अपनी आँखों के सामने देख रही 12 वर्षीय मासूम एंजेल यह देखकर घबरा गई। वह तुरन्त पड़ोस के घर में पहुँची और वहाँ से पुलिस को फोन पर घटना की सूचना दी।

    महिला को अस्पताल लेकर दौड़ी पुलिस

    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अचेत अवस्था में पड़ी संगीता अहिरवार को मेडिकल कॉलिज ले गई। वहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। शहर कोतवाल राजेश पाल के अनुसार संगीता के मायके पक्ष को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पति फरार है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    ये भी पढ़ें - 

    मां को बचाने में बड़ा बेटा, फिर छोटा चपेट में आया; झांसी में करंट लगने से एक झटके में परिवार खत्म