Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को बचाने में बड़ा बेटा, फिर छोटा चपेट में आया; झांसी में करंट लगने से एक झटके में परिवार खत्म

    झांसी के बंगरा में एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार को तबाह कर दिया। खेत में गेहूं की सिंचाई करते समय विद्युत करंट लगने से एक वृद्ध महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर लेकर आई है। मां को बचाने के चक्कर में बड़ा बेटा फिर छोटा बेटा भी चपेट में आ गया।

    By Manoj Ojha Edited By: Sakshi Gupta Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:40 PM (IST)
    Hero Image
    सिंचाई करते समय करंट लगने से मां और दो बेटों की मौत हो गई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, झांसी। विकासखण्ड मुख्यालय पर सोमवार को एक किसान के परिवार पर समय का कहर टूट पड़ा। खेत में गेहूं की सिंचाई करते हुए विद्युत करंट लगने से वृद्ध मां सहित 2 बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिवार व गांव में हाहाकार मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बा बंगरा थाना उल्दन निवासी 65 वर्षीय हरकुंवर कुशवाहा पत्नी स्व. धर्मदास कुशवाहा सोमवार सुबह अपने बड़े पुत्र काशीराम कुशवाहा के साथ खेत पर गेहूं की फसल में सिंचाई करने के लिए गई थी। बताया गया कि पानी शुरू करते ही वहां से निकली विद्युत की सफेद केबिल से हरकुंवर विद्युत करंट की चपेट में आ गई और गिर पड़ी।

    मां के बचाने पहुंचा बेटा तो उसे भी करंट लग गया

    यह देख काशीराम अपनी मां को बचाने दौड़ा तो वह भी करंट की चपेट में आकर गिर पड़ा। दोपहर लगभग दो बजे तक यह लोग खेत से नहीं लौटे तो छोटा पुत्र नरेन्द्र कुमार खेत पर पहुंचा। जैसे ही उसने मां और भाई को खेत में पड़ा देखा तो चिल्लाते हुए दोनों से चिपककर रोने लगा और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

    मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही आस-पास के किसान मौके पर पहुंचे, पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस से तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

    सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक थाना उल्दन दिनेश कुरील, पुलिस चौकी बंगरा प्रभारी दिलीप पाण्डेय, हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है।

    पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद होगी : अजय कुमार

    खेत में सिंचाई के दौरान करंट से मां व दो बेटों की मौत की घटना पर उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की नियमानुसार हरसम्भव मदद की जाएगी। घटना की सूचना जिलाधिकारी को दे दी गई है।

    सफेद विद्युत केबिल के विरूद्ध अभियान चलेगा : एसडीएम

    बंगरा में सिंचाई के दौरान करंट से मृत महिला व दोनों बेटों के मामले को गम्भीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर अजय कुमार ने बताया है कि सफेद विद्युत डोरी से करंट लगने की कई घटना हो चुकी हैं, सफेद केबिल के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान चलाया जायेगा।

    घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर से पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।

    इसे भी पढ़ें- Palwal News: खेत पर करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, ट्यूबवेल से पानी चलाने के दौरान हुआ हादसा