अजनर थानांतर्गत बछेछर कला गांव में तीन दिन पहले एक अनुसूचित जाति की नाबालिग से गैंगरेप हुआ। तीन दिन तक पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं पिता की तहरीर पर भी कोई एक्शन नहीं लिया। अब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, महोबा। जिले के अजनर थानांतर्गत बछेछर कला गांव में तीन दिन पूर्व अनुसूचित जाति की नाबालिग से गैंगरेप की घटना घटित हुई थी। थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी। अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर 2 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेजा गया है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म
बछेछर कला निवासी अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया। उसने कहा कि 27 अप्रैल को शाम सात बजे के लगभग खेत से लौटते समय श्मशान घाट के पास गांव के 2 लड़कों ने बुरी नियत से बेटी को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि मामले में तहरीर दी तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, बल्कि जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया था।
अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो पुलिस के हाथ-पैर फूले
तीन दिन बाद मामले का अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो थाना पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। एसपी के निर्देशन एवं पीड़ित लड़की के पिता की तहरीर के आधार पर प्रिंस राजपूत निवासी ग्राम बछेछरकला थाना अजनर जनपद महोबा व प्रमोद अनुरागी निवासी बछेछर कला के विरुद्ध धारा - 70(2), 351(3) बीएनएस, 3/4 पॉक्सो अधिनियम, 3(2)5, 3(2)5क एसएसी. /एसटी.ऐक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया है।
एसपी महोबा वंदना सिंह का कहना है कि थाना अजनर क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।