Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशांबी से नाबालिग लड़की का अपहरण… कानपुर में सामूहिक दुष्कर्म, सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा मामले का राज

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 10:07 AM (IST)

    कौशांबी से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया और उसे कानपुर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया है जो प्रयागराज-कानपुर हाईवे में पड़ने वाले होटल ढाबा और टोल प्लाजा की फुटेज खंगाल रही हैं।

    Hero Image
    सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा सामूहिक दुष्कर्म मामले का राज।

    जागरण संवाददाता, कौशांबी। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को गांव की का ही एक युवक साथी की मदद से अगवा कर ले गया। आरोपी ने किशोरी को कानपुर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटी किशोरी ने घर पहुंच कर आपबीती बताई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले की सच्चाई खंगालने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। यह टीमें प्रयागराज-कानपुर हाईवे में पड़ने वाले होटल, ढाबा व टोल प्लाजा की फुटेज खंगालेंगी। इसके बाद घटना की सच्चाई सामने आएंगी।

    यह है पूरा मामला

    कोखराज कोतवाली इलाके के एक गांव की किशोरी का कहना है कि 27 अप्रैल को शैलेंद्र सरोज, ने अपने साथी शेरू उर्फ नसर व एक अज्ञात के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया। इसके बाद उसे कानपुर ले जाया गया। वहां किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। 

    विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी को जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज की। आरोपियों ने किशोरी की पिटाई भी थी। किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंची किशोरी ने आपबीती बताई तो पुलिस को तहरीर दी। 

    पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कोखराज कोतवाली पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है। 

    एक टीम को इंस्पेक्टर सीबी मौर्य व दूसरी को एसएसआई संतोष सिंह लीड कर रहे हैं। तकनीकी साक्ष्य व फुटेज खंगाले जाएंगे। इसके बाद घटना में दो भी आरोपित दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    24 अप्रैल को भी घर से नाराज होकर चली गई थी किशोरी

    एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि 24 अप्रैल को भी किशोरी अचानक लापता हो गई थी। इस मामले में किशोरी के पिता ने कोखराज कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। घटना के अगले दिन किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। वीडियो रिकॉर्डिंग में किशोरी को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया था।