Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौम्य रूप में विराजीं हैं माँ काली

    By Edited By:
    Updated: Thu, 29 Mar 2012 12:06 AM (IST)

    झाँसी : नवरात्रि के नौ दिनों में नौ रूपों की पूजा का विशेष प्रावधान है। सातवें दिन शक्ति की देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है, जिसके चलते शहर के काली मन्दिरों में सुबह से ही भीड़ इकट्ठा होने लगती है। लक्ष्मी गेट बाहर स्थित महाकाली विद्या पीठ के पुजारी विजय कुमार त्रिवेदी का दावा है कि वहाँ विराजी माँ काली की मूर्ति का इतिहास लगभग सवा तीन सौ वर्ष पुराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सन् 1687 के आसपास जब ओरछा के महाराजा वीर सिंह जुदेव यहाँ निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी उन्हें पहाड़ी पर एक ज्योति दिखायी दी। राजा को जब झाँई दिखाई दी तो उन्होंने सैनिकों को इसका राज जानने के लिए भेजा। पहाड़ी पर माँ काली की मूर्ति मिली, जो कि इस समय मन्दिर में विराजमान हैं। माँ काली यहाँ अपने सौम्य रूप में विराजमान हैं। माँ काली की यही एक ऐसी मूर्ति है, जिसमें उनकी जिव्हा बाहर नहीं निकली हुयी है। इस मन्दिर में बलि चढ़ाना वर्जित है। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के सातवें दिन देवी के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है, जिससे वह प्रसन्न होती हैं।

    किसान क्लब बनाने पर जोर

    झाँसी : भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ द्वारा संचालित सहकारी शिक्षा क्षेत्रीय परियोजना द्वारा नेतृत्व एवं विकास विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड बड़ागाँव की साधन सहकारी समिति भोजला पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोजला समिति के संचालक मण्डल व लगभग 80 सदस्यों ने भाग लिया। संचालन करते हुए सुरेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी प्रभारी द्वारा परियोजना के उद्देश्यों तथा परियोजना द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। सन्दीप सिंह कृषि मार्ग अनुदेशक द्वारा परियोजना कार्यक्रमों को बताते हुए खेती-किसानी तथा बर्मी कम्पोस्ट एवं किसान क्लब गठन करने पर जोर दिया गया। यशवीर सिंह राणा द्वारा खाद एवं बीज का प्रयोग करना एवं जैविक खाद की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। समिति सचिव रमेश कुमार तिवारी ने व्यवसाय विकास योजना एवं समिति की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अनिल कुमार अग्रवाल एडीसीओ सहकारिता ने समिति के ऋण वितरण एवं ऋण वसूली के बारे में जानकारी दी। बैठक में हरगोविन्द सिंह यादव, कोमल सिंह, चन्दन सिंह, माखन सिंह, देवी सिंह, चन्दन सिंह, दयाराम, सत्तार अली, आत्माराम, बलभद्र सिंह आदि कृषक उपस्थित रहे। आभार समिति अध्यक्ष देवी सिंह ने व्यक्त किया।

    विद्यालय समाचार

    झाँसी : बिपिन बिहारी इण्टर कॉलेज के कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 11 के छात्रों की वार्षिक परीक्षा 2 अप्रैल से सुबह सात बजे से प्रारम्भ होगी।

    फाईल : अभिषेक शुक्ला

    समय 6:15

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर