Jhansi News: बिना डॉक्यूमेंट के पुलिस ने कार से बरामद की 44 किलो से अधिक चांदी, पूछताछ में नहीं दे पाए जवाब
उरई कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 44 किलो 550 ग्राम चांदी बरामद की। पुलिस अधीक्षक जालौन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान नया कोंच बस स्टैंड पर यह बरामदगी हुई। कार सवार शरद ताम्रकार संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वाणिज्य कर विभाग को सूचित किया गया और आगे की कार्यवाही के लिए चांदी उन्हें सौंप दी गई।

जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में कोतवाली उरई पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कार से 44 किलो 550 ग्राम चांदी बरामद की गयी।
बता दें कि कोतवाली उरई पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में रोकथाम अपराध, पदार्थ तस्करी, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली उरई पुलिस टीम द्वारा नया कोंच बस स्टैण्ड पर चेकिंग की जा रही थी।
इस दौरान चेकिंग के दौरान कार यूपी 93 ए जे 6316 टाटा पंच को रोक कर चेक किया गया तो गाडी मे छिपाकर रखी गयी करीब 44 किलो 550 ग्राम चांदी बरामद हुई।
गाडी मे मौजूद शरद ताम्रकार पुत्र अनुराग ताम्रकार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुहल्ला गणेश जी कस्वा व थाना जालौन से पूछताछ की गयी तो कोई सन्तोष जनक उत्तर व प्रपत्र नहीं दे सका।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा संबन्धित वाणिज्य कर विभाग को सूचना दी गयी । जिस पर श्री ब्रजेश कुमार सरोज सहायक आयुक्त राज्य वाणिज्य कर सचल दल उरई मौके पर उपस्थित रहे।
जिन्हें अग्रिम कार्यवाही हेतु बरामद शुदा 44 किलो 550 ग्राम चांदी सुपुर्द किया गया। अग्रिम कार्यवाही वाणिज्य कर विभाग द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें- झांसी के थाना प्रभारी हटाए गए... महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य से बबीना विधायक ने की थी शिकायत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।