झांसी के थाना प्रभारी हटाए गए... महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य से बबीना विधायक ने की थी शिकायत
महिला कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य ने बबीना के विधायक की शिकायत पर सीपरी के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भेजा था। विधायक ने थाना प्रभारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था। मंत्री ने पहले अधिकारियों के बैठक में न पहुंचने पर नाराजगी जताई थी। शिकायत के बाद थाना प्रभारी को हटा दिया गया है।

जागरण संवाददाता, आगरा। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य एक बार फिर चर्चा में है। झांसी की प्रभारी मंत्री ने बबीना के विधायक राजीव कुमार परीछा की शिकायत पर सीपरी थाना प्रभारी आनंद सिंह पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पत्र भेजा था।
प्रभारी मंत्री के पत्र के बाद थाना प्रभारी को हटा दिया गया है। इससे पूर्व मंत्री आगरा के विकास भवन में बुलाई बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने की बात कहने पर चर्चा में आ गई थीं।
महिला कल्याण मंत्री से बबीना के विधायक ने की थी शिकायत
बेबीरानी मौर्य झांसी की प्रभारी मंत्री हैं। वह पिछले दिनों झांसी भ्रमण के लिए गई थीं। बबीना के विधायक राजीव कुमार परीछा ने उनसे मुलाकात की थी। विधायक ने उन्हें अवगत कराया था कि सीपरी थाना प्रभारी आनंद सिंह उनसे व्यक्तिगत रंजिश रखते हैं और सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। विधायक ने 10 सितंबर को प्रभारी मंत्री को सौंपे पत्र में थाना प्रभारी को निलंबित करने या फिर विभागीय कार्रवाई का अनुरोध किया था।
प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को कार्रवाई के लिए भेजा था पत्र
प्रभारी मंत्री ने थाना प्रभारी को बुलाकर प्रकरण में जानकारी करनी चाही थी। बात करने के बाद वह विश्राम कक्ष में चली गईं। जब वह बाहर आईं तब थाना प्रभारी, विधायक के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने थाना प्रभारी को कहा था कि वह जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं करते हैं और किसके लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने बताया कि विधायक के शिकायती पत्र पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई के लिए प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को पत्र भेजा था। डीजीपी कार्यालय से थाना प्रभारी को हटाने की जानकारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।