लॉकडाउन का शिकार शादियाँ!
0 अप्रैल की बुकिंग निरस्त, मई, जून के आयोजन भी प्रभावित 0 सी़जन पर कमाई करने वालों में निराशा झा
0 अप्रैल की बुकिंग निरस्त, मई, जून के आयोजन भी प्रभावित
0 सी़जन पर कमाई करने वालों में निराशा
झाँसी : कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। 14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी और बा़जार खुल जाएंगे। धीरे-धीरे कारोबार फिर पटरी पर आ जाएगा, लेकिन कुछ ऐसे कारोबारी हैं, जिन पर लॉकडाउन का असर लम्बा चलेगा। शादी-विवाह समारोह में अहम भूमिका निभाने वालों के लिए यह सी़जन हाथ से फिसलता ऩजर आ रहा है। अप्रैल माह की अधिकांश बुकिंग निरस्त हो चुकी है, जबकि मई व जून में होने वाली शादियों पर भी संकट गहराने लगा है। अधिकांश ने इस साल के कार्यक्रम फिलहाल टाल दिए हैं। शामयाना, कार्ड बा़जार, डेकोरेटर, विवाह घर स्वामी, बैण्ड व वेडिंग प्लैनर, हलवाई जैसे कारोबारियों को अब अगले मुहूर्त का इन्त़जार करना पड़ेगा।
यह बोले कारोबारी
'कुछ ऐसे कारोबार होते हैं, जिनका सीधा लिंक शादियों व सामूहिक समारोह से होता है। डेकोरेशन भी ऐसे ही कारोबार में शामिल है। लॉकडाउन के कारण मार्च व अप्रैल माह की बुकिंग निरस्त हो चुकी हैं, जबकि मई व जून की बुकिंग पर भी संशय के बादल छा गए हैं। सरकारी सामूहिक विवाह समारोह भी निरस्त हो गए हैं। इससे बड़ी आर्थिक क्षति हो रही है।'
0 सोनू राय, डेकोरेटर
'लॉकडाउन की वजह से अप्रैल, मई व जून में होने वाली शादियों पर प्रभाव पड़ा है। इससे सी़जन पर कारोबार करने वाले लोगों को काफी नु़कसान हो रहा है। अनेक लोगों के शादी कार्ड छपे हुए रखे हैं, लेकिन शादियाँ स्थगित होने की सम्भावना बन रही है। शादियों का अगल सी़जन दीपावली बाद है, जिससे लम्बा इन्त़जार करना पड़ेगा।'
0 जय सिंघल, शादी कार्ड कारोबारी
'कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने से काफी नु़कसान हो रहा है। सी़जन की केटरिंग बुकिंग निरस्त होने की सम्भावना बन गई है। कई बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। इससे लाखों का नु़कसान हुआ है और अब अगला सी़जन काफी समय बाद है, जिससे आर्थिक संकट आना तय है।'
0 पप्पू राय, केटरर्स
'लॉकडाउन के कारण होटल बन्द हो गए हैं। शादियों की बुकिंग भी अधिकांश निरस्त हो चुकी हैं। वैसे तो लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, लेकिन इसका असर मई व जून माह में प्रस्तावित शादियों पर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।'
0 आदित्य राय, होटल कारोबारी
'बैण्ड से जुड़े वर्कर्स व संचालकों की रोजी-रोटी सी़जन पर होने वाली शादियों पर निर्भर रहती है। लॉकडाउन के कारण यह सी़जन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। अप्रैल, मई की अधिकांश शादियाँ कैंसिल हो चुकी हैं, जिससे मुश्किल बढ़ गई है।'
0 चिण्टू मंसूरी, बैंण्ड संचालक
'लॉकडाउन की वजह से शादियाँ प्रभावित हो गई हैं, जिससे इवेण्ट बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। मई, जून पर भी इसका असर दिखाई देने लगा है। इससे आर्थिक नु़कसान हो रहा है, जिससे कारोबारियों व लोगों में निराशा का माहौल बन गया है।'
0 शैली जयदीप सिंह, इवेण्ट ऐण्ड वेडिंग प्लैनर
बीच में बॉक्स
:::
सरकारी आयोजनों पर भी ग्रहण
झाँसी : मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना पर भी लॉकडाउन का ग्रहण लग गया है। योजना के तहत श्रम विभाग द्वारा 25 मार्च की तारीख तय की थी। इस तारीख पर मण्डल की 300 श्रमिक परिवार की बालिकाओं के विवाह होने थे, लेकिन तिथि आगे बढ़ा दी गई। उधर, अप्रैल माह में नगर निगम का सामूहिक विवाह समारोह प्रस्तावित है, जिस पर संशय के बादल छा गए हैं।
फाइल : राजेश शर्मा
4 अप्रैल 2020
समय : 5.35 बजे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।