Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद पत्नी हुई गर्भवती तो पति बोला यह मेरा बच्चा नहीं है, महिला ने खोला राज- देवर से थे अवैध संबंध

    Updated: Sat, 27 Jul 2024 04:36 PM (IST)

    Jaunpur News शादी के बाद महिला के अपने देवर के साथ अवैध संबंध हो गए। महिला कुछ दिन बाद जब गर्भवती हुई तो उसके पति ने बच्चे को अपना नाम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने बताया कि उसके देवर से संबंध है। मामला खुलने पर दोनों ने मंदिर में जाकर साते फेरे लिए और शादी कर ली।

    Hero Image
    अब इस शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, जागरण, सिरकोनी (जौनपुर) क्षेत्र के कल्याणपुर जैतपुर गांव स्थित जोगीवीर मंदिर पर एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां पर गुरुवार की देरशाम को देवर ने अपनी सगी भाभी से विवाह करके सात फेरे लिया।

    क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े लड़के बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पल्हामऊ निवासी सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई।

    गर्भवती होने पर पति ने अपनाने से किया इनकार 

    शादी के बाद से घर पर माता पिता व पति, देवर हंसी-खुशी रह रहे थे। शादी के कुछ दिन बाद से अचानक बहादुर गौतम को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के विषय में जानकारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन तक शांत रहा। बहादुर गौतम को जब पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है तो वह उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। बहादुर ने आरोप लगाया कि यह हमारा बच्चा नहीं है। यह हमारे छोटे भाई सुंदर गौतम का बच्चा है।

    दोनों ने मंदिर जाकर लिए सात फेरे 

    धीरे धीरे यह बात परिवार के साथ-साथ गांव में फैल गई। गुरुवार को परिवार के मुखिया शिरोमणि ,दोनों लड़के, बहु ,रिश्तेदार के साथ पहले कोर्ट में जाकर गौतम की शादी किया। उसके बाद जोगीवीर मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर शादी करके सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर गया। वहीं पर बहादुर गौतम व उसके माता-पिता ने दोनों को जीवन सुखमय का आशीर्वाद दिया। शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई।

    यह भी पढ़ें : अब नकल करते पकड़े गए तो 1 करोड़ का जुर्माना, उम्रकैद की भी सजा- यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी की चेतावनी

    comedy show banner
    comedy show banner