Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नकल करते पकड़े गए तो 1 करोड़ का जुर्माना, उम्रकैद की भी सजा- यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी की चेतावनी

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 07:04 PM (IST)

    पिछले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए यह बड़ी चुनौती हो गई है कि नकल मुक्त परीक्षा का आयोजन किस तरह किया जाए। चाहे पेपर लीक की घटनाएं हो या फिर एग्जाम हॉल में मोबाइल ले जाकर नकल करने के मामले। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद आयोग की साख पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।

    Hero Image
    28 जून को आयोजित हो रही स्टाफ नर्स एलोपैथ पुरुष महिला परीक्षा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने या नकल करते पकड़े जाने पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। 28 जून को आयोजित हो रही स्टाफ नर्स एलोपैथ पुरुष महिला मुख्य परीक्षा-2023 की परीक्षा को आधार बनाते हुए आयोग ने चेतावनी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेपर लीक होने का भी दिया गया हवाला 

    आयोग की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में जारी पत्र में उप्र प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे-प्रश्नपत्र लीक होना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि रोकने के लिए उप्र सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश का हवाला दिया गया है।

    उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी के अनुसार अध्यादेश के तहत अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना, नकल कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरुपण करना, या प्रकट करना, षणयंत्र करना अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा, दोनों ही हो सकती है।

    यह भी पढ़ें : अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तब कहां जाएंगे, कहां मिलेगी नौकरी? CM योगी ने दे दिया जवाब