सबसे कम वोटों का रहा जीत-हार का मुकाबला
जागरण संवाददाता जौनपुर पंचायत चुनाव की रविवार को विभिन्न ब्लाकों में हुई ग्राम प्रधान पद के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर : पंचायत चुनाव की रविवार को विभिन्न ब्लाकों में हुई ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी की गणना में कई की जीत काटे की टक्कर में हुई। इसमें से कइयों के बीच जीत हार का फासल महज एक से 10 वोट तक रहा। कई राउंड के कड़े मुकाबले में जीतने वालों के चेहरों पर जहां खुशी देखने को मिली तो मामूली वोटों के अंतर से हारने वाले प्रत्याशियों के चेहरे पर उदासी रही। पांच वोट से जीतकर प्रधान बनी निर्मला
महराजगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत उदयभानपुर में निकट का मुकाबला रहा। इसमें कई राउंड हुई मतगणना में काटे की टक्कर रही। इसमें विजयी निर्मला देवी ने जहां 259 मत प्राप्त किए तो प्रतिद्वंद्वी रीना को 254 मत प्राप्त हुए। इससे निर्मला देवी पांच वोट से जीत हासिल कर उदभानपुर की प्रधान बनीं।
रामनगर के ग्राम पंचायत भरहूपुर प्रधान पद पर विजयी संतोष यादव को 310 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी शिवशंकर मौर्य को 304 मत मिले। इनके जीत का अंतर मात्र छह वोटों का रहा। बरसठी ब्लाक के ग्राम पंचायत गद्दोपुर प्रधान पद पर विजयी शीला देवी को 354 मत मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी आशा देवी को 346 मत प्राप्त हुए। इनके जीत का अंतर महज आठ वोटों का रहा।
चुनाव परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद व तनाव देखने को मिला। कई स्थानों पर विजयी प्रत्याशियों व प्रतिद्वन्दी उम्मीदवारों के मध्य टकराव की भी संभावना बनी। परिणाम आने के बाद एक गांव में जीत का जश्न मना रहे प्रधान पद के प्रत्याशी के पुत्र को पराजित हुए उम्मीदवार के समर्थकों ने पीट दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।