Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश के किसी नौजवान का प्रतिनिधित्व न करना दुखद : द ग्रेट खली

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 07:17 PM (IST)

    डब्ल्यूडब्ल्यूई की रेलस‍िंग में भारत का कोई भी नौजवान इस समय प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। इसका मुझे काफी दुख है। मैं चाहता हूं कि देश के युवा डब्ल्यूडब्ल्यूई में आएं और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करें। रेसलिंग की दुनिया के बादशाह रहे दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने सेहत पर भी ट‍िप्‍स द‍िया।

    Hero Image
    जौनपुर आए रेसलर द ग्रेट खली ने युवाओं के डब्‍ल्‍यू डब्‍ल्‍यू ई में न आने पर दुख जताया।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। डब्ल्यूडब्ल्यूई में कभी खलबली मचाने वाले भारत के ख्‍यात रेसलर द ग्रेट खली शुक्रवार को जौनपुर में एक आयोजन में शाम‍िल होने पहुंचे। उन्‍होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत के युवाओं के प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व को लेकर भी बात की और पत्रकारों से बातचीत में कहा क‍ि युवा नशे की तरफ न जाकर सेहत पर ध्यान दे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी काशी से जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त

    इस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई में भारत का कोई भी नौजवान प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। इसका मुझे दुख है। मैं चाहता हूं कि युवा डब्ल्यूडब्ल्यूई में आएं और विश्व पटल पर देश का नाम रोशन करें।यह बातें रेसलिंग की दुनिया के बादशाह रहे दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने कही। वह शुक्रवार को नगर में जौनपुर जिम का उद्घाटन करने आए थे। खली की एक झलक पाने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखा।

    यह भी पढ़ेंFlood in Varanasi : काशी की गल‍ियों में चली नाव, चेतावनी ब‍िंदु पार कर विश्वनाथ धाम तक जा पहुंचीं गंगा

    पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जौनपुर में जिम की ओपनिंग पर आया हूं। यहां के युवाओं में बड़ा जोश दिख रहा है। कहा कि वर्तमान में युवा नशे की तरह बड़ी तेजी से जा रहे हैं। इन व्यसनों से बचते हुए वह सेहत पर ध्यान दें। खली ने युवाओं को नसीहत दी कि प्रतिदिन चौबीस घंटे में से एक घंटा अपने सेहत के लिए निकालो, ताकि आप सभी फिट रह सको।

    यह भी पढ़ेंपीएम नरेन्‍द्र मोदी के वाराणसी दौरे पर रूट डायवर्जन जारी, घर से न‍िकलने से पहले पढ़ लें यह खबर

    बताया कि हमारा ट्रेनिंग सेंटर पंजाब में चलता है जो कोई आना चाहे आए और अपना टैलेंट दिखाए। उन्होंने अपने छात्र सुक्खी, महावीर का नाम लेते हुए कहा कि यह सभी योग्य युवा हमारे छात्र हैं, लेकिन दुख की बात है कि अभी वहां डब्ल्यूडब्ल्यूई में कोई नहीं है। इस मौके पर पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ेंकाशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में आइआइटी प्रोफेसर की पत्नी ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान