Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Seat: देर रात ट्रक में EVM को देख सपाईयों ने किया हंगामा, गड़बड़ी का लगाया आरोप; अफसरों ने दी ये सफाई

    सरायख्वाजा क्षेत्र के देवकली गांव के पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के पास मार्ग पर उस वक्त सपाजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब उन्हें एक ट्रक में अतिरिक्त इवीएम लदा दिखाई दिया। जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए बीते दिन यानी 25 मई को छठे चरण में वोट हुए। इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में इवीएम को जमा कराया जा रहा...

    By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Riya Pandey Updated: Sun, 26 May 2024 07:10 PM (IST)
    Hero Image
    मतदान के बाद EVM को लेकर भड़के सपाईयों ने किया हंगामा

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के देवकली गांव के पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के पास मार्ग पर उस वक्त सपाजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया जब उन्हें एक ट्रक में अतिरिक्त इवीएम लदा दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी ने इवीएम का सत्यापन कराकर लोगों को शांत कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद विश्वविद्यालय परिसर में इवीएम को जमा कराया जा रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे एक ट्रक में कुछ अतिरिक्त इवीएम देख सपा समर्थक भड़क गए। इसकी जानकारी बड़े नेताओं को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और इवीएम बदलने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग करने लगे।

    इसकी जानकारी होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंचे और इवीएम खोलवाकर सत्यापन कराया।

    लोगों की मांग पर कलेक्ट्रेट के वेयर हाउस में रखवाया गया इवीएम

    उन्होंने बताया कि यह इवीएम मुंगराबादशाहपुर के लिए रिजर्व में रखी गई थी। अगर कहीं पर इवीएम खराबी या कमी होती तो इनको प्रयोग में लिया जाता। लोगों की मांग पर इवीएम का सत्यापन कराकर उसे लाकर कलेक्ट्रेट के वेयर हाउस में रखवाया गया। इस दौरान सपाजन पूरी रात वहीं डटे रहे।

    यह भी पढ़ें- Jaunpur Seat: इस विधानसभा में अधिक मतदाताओं ने लिया हिस्सा, मछलीशहर में पड़े सबसे कम वोट; सियासी सूरमा भी कर रहे स्थिति का आकलन