Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खानापट्टी को हराकर समाधगंज बना विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2021 10:52 PM (IST)

    जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समाधगंज ने खिताब पर कब्जा कर लिया।

    Hero Image
    खानापट्टी को हराकर समाधगंज बना विजेता

    जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में समाधगंज ने खिताब पर कब्जा कर लिया। खानापट्टी के जलपरी मैदान पर गुरुवार को खेले गए फाइनल मैच में उसने खानापट्टी को पराजित किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी विनय सिंह ने विजेता, उपविजेता और बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रेड लाइन खानापट्टी की टीम 111 रन पर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंह स्पोर्टिंग क्लब पुरवा समाधगंज की टीम ने एक ओवर पहले ही जीत हासिल कर लिया। ओपनर बल्लेबाज ट्विकल ने चार छक्का व दो चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष अमित सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, आयोजक भूपेन्द्र प्रताप सिंह मंगली द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व ट्रैक शूट व अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राज इलेक्ट्रॉनिक सिकरारा बाजार की तरफ से टूर्नामेंट में प्रतियोगिता के बेहतर खिलाड़ियों को रूम हीटर व सीलिग फैन देकर उत्साहवर्धन किया गया। मैच के अंपायर साहिल सिंह व राकेश सिंह रहे।

    सुजियामऊ ने उद्घाटन मैच जीता

    गभिरन (जौनपुर): महाराजा सुहेलदेव स्टेडियम नौली में गुरुवार को आठ दिवसीय महाराजा सुहेलदेव राजभर क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में सुजियामऊ ने मोलनापुर को 48 रन से पराजित किया। मुख्य अतिथि अमित सिंह ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक व सामाजिक विकास भी होता है। पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी रूचि रखनी चाहिए। जिससे उनके जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके। धरौरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

    केराकत (जौनपुर): क्षेत्र के धरौरा गांव गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज ने किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के कई टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस मौके पर समाजसेवी डाक्टर श्याम प्रकाश सरोज, सत्य नारायण यादव, रामनेत यादव, वीरेंद्र यादव, सुरेश शर्मा, कमलेश सिंह, गोपाल पाठक, रामप्यारे सरोज, शैलेश यादव आदि मौजूद थे।