Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur Road Accident: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, प्रतापगढ़ में तैनात दारोगा की मौत

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 08:45 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसे में प्रतापगढ़ देहात कोतवाली में तैनात 38 वर्षीय एसआई शेषनाथ यादव की मौत हो गई। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समाधगंज बाजार के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार उनके मित्र शिवम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

    Hero Image
    तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, दरोगा की मौत। जागरण

    संवाद सूत्र, जागरण, सिकरारा (जौनपुर)। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास पुरवा गांव के मोड़ पर शनिवार की भोर में तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

    हादसे में कार में सवार प्रतापगढ़ देहात कोतवाली में तैनात 38 वर्षीय एसआइ शेषनाथ यादव की मौत हो गई। कार में सवार उनके मित्र शिवम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत दारोगा गाजीपुर जिले के निवासी थे।

    भोर में करीब पांच बजे उक्त स्थान पर स्विफ्ट डिजायर कार के पेड़ से टकराने पर हुई जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार में दो लोग गंभीर रूप से घायल छटपटा रहे थे। ग्रामीणों ने तुरंत थाने पर सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- UP News: गोरखपुर में फर्जी कंपनी खोलकर 1.39 करोड़ रुपये की जालसाजी, 25 पर केस दर्ज

    सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार में पेड़ से टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। -जागरण


    थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस से तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर भेजा। डाक्टरों ने देखते ही उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी मेडिकल कालेज हास्पिटल प्रयागराज भेज दिया।

    थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छानबीन के दौरान मृत युवक की पहचान प्रतापगढ़ में कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक शेषनाथ यादव के रूप में हुई। वह गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के परसोतिया गांव के मूल निवासी थे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: दिव्य महाकुंभ से होकर अखिल विश्व में छा रहा पावन त्रिवेणी का जयघोष, विश्वभर से खिंचे आ रहे श्रद्धालु

    शेषनाथ सिंह यादव। फाइल फोटो - स्रोत - स्वजन


    घायल युवक उनका मित्र 27 वर्षीय शिवम सिंह प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना के रोहे गांव का निवासी है। सूचना पर प्रतापगढ़ के रानीगंज सर्किल के सीओ विनय साहनी व कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने सिकरारा थाने आए।

    बताया कि शेषनाथ यादव को विभागीय कार्य से लखनऊ भेजा गया था। वहां से लौटते समय संभवत: झपकी लगने से हादसा हुआ। थाना परिसर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक मृत दारोगा के स्वजन व परिचितों का आना-जाना लगा रहा।

    बाइक सहित युवक नहर में गिरा, डूबने से मौत

    जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के खालिसपुर गांव में शुक्रवार की रात बाइक सहित रामगंज रजवाहा में गिर जाने से युवक की मौत हो गई। नरेंद्रपुर गांव निवासी 46 वर्षीय संजय तिवारी रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे।

    देररात घर नहीं लौटे तो स्वजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार की सुबह किसी ने उनकी बाइक नहर के किनारे पड़ी देखा। करीब जाने पर संजय तिवारी नहर में लगभग ढाई फीट पानी में औंधे मुंह मृत पड़े थे। खबर दिए जाने पर रोते-बिलखते स्वजन मौके पर पहुंच गए।

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि आरंभिक छानबीन में प्रतीत हो रहा है कि संजय तिवारी की बाइक सहित नहर में गिर जाने से मौत हुई। शव को कब्जे में आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण पूरी तरह साफ होगा। आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।