थाने में युवक को बेल्ट से पीटने वाले दारोगा पर चला एसपी का हंटर, पुलिस विभाग में खलबली
जौनपुर में वर्दी के रौब में एक युवक को बेरहमी से पीटने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को एसपी डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पिटाई के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने यह कार्रवाई की है। युवक का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी थी।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को वर्दी के रौब में शनिवार को एक युवक को बर्बर ढंग से पीटना भारी पड़ गया। सोशल वायरल पर हो रहे वायरल पिटाई के वीडियो को स्वत: संज्ञान में लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया है।
यह है पूरा मामला
बुधवार को सोशल वायरल पर फेसबुक व वाट्सएप पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। इसमें एक युवक को दो पुलिसकर्मी हाथ पकड़कर मुंगराबादशाहपुर थाना भवन में पिलर से सटाए हुए हैं और थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस के पट्टा वाली बेल्ट से बर्बरतापूर्ण ढंग से पीटते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक क्षेत्र के ही हेमापुर तरहटी का तौफीक अली है। संपर्क करने पर तौफीक अली ने बताया कि उसका अपने बड़े पिता से भूमि विवाद चल रहा है। आरोप है कि उन्हीं के पुत्र सलमान अली की शिकायत पर पुलिस कर्मी मुझे पकड़कर थाने ले गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र पिटाई करते समय कह रहे थे कि तेरे पड़ोसी ने मुझे 26 हजार रुपये दिए हैं। तू उसके परिवार को बहुत परेशान करता है। परेशान न करता तो वह पैसे क्यों देता। तुम्हें ऐसी धाराओं में जेल भेजूंगा कि जमानत नहीं होगी। जेल में सड़ जाएगा। जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।
इसी दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल वायरल पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने पूरे प्रकरण की उच्चाधिकारियों से अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बुधवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
दिलीप कुमार सिंह नए थाना प्रभारी तैनात
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को मुंगराबादशाहपुर का थाना प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है। यह पद विनोद कुमार मिश्र को लाइन हाजिर किए जाने से रिक्त हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।