Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack: शुभम को विदा करने कानपुर में उमड़ा सैलाब, CM योगी के पहुंचते ही लगने लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

    पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी (Kanpur Youth Killed in Pahalgam Attack) को कानपुर में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार से मुलाकात की और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश से आवाज उठ रही है।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Thu, 24 Apr 2025 12:52 PM (IST)
    Hero Image
    Pahalgam Attack:शुभम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगों ने की पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग। जागरण

    जागरण संवाददाता, कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम को विदाई देने के लिए आज तड़के से ही उनके घर के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ चुका था। हर किसी की हसरत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का अब समूल नाश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे के किनारे जमा भीड़ से रह रह कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। गुस्से से थरथराते होठों से पाकिस्तान को सबक सिखाने के नारे लगाते युवाओं की मुट्ठियां भिचीं थी।

    झर-झर बहते आंसुओं के बीच बुजुर्ग भले कुछ बोल नहीं पा रहे थे पर इतना जरूर बोल रहे थे, बहुत गलत कर दिया। साथ ही भरोसे के साथ बोल रहे थे कि मोदी जरूर सबक सिखाएगा।

    सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस की सरगर्मी से लोगों के अहसास हो गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचने वाले हैं, तो नारों की तीव्रता बढ़ गई। मानो भीड़ मुख्यमंत्री के जरिए केंद्र सरकार को संदेशा पहुंचाना चाह रही थी कि अब बहुत हुआ।

    मुख्यमंत्री के पहुंचने और परिवार को सांत्वना देने के दौरान पाकिस्तान के प्रति गुस्सा नारों से बयां होता रहा। सरकार नहीं बल्कि परिवार के मुखिया की तरह योगी ने शुभम के परिवार को साथ होने का भरोसा दिया।

    लगातार रोये जा रहे पिता को हाथों के थपथपा कर तो कंधे पर हाथ रख मानो भरोसा दिया कि उनका एक बेटा गया, असंख्य उनके साथ हैं।

    आतंकवादियों ने जो किया वैसा ही उन्हें मिलेगा जवाब : योगी

    आतंकी हमले में जान गवाने वाले शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर उनके गांव हाथीपुर के रघुवीर नगर पहुंचे।

    इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि आतंकवादियों ने जैसा किया है वैसा ही उन्हें उत्तर दिया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों पर हमला हुआ है उससे ऐसा लग रहा है कि आतंकवाद अंतिम सांसे गिन रहा है, इसीलिए वह इस कायराना हरकत पर उतर आए हैं।

    आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ पूरे देश से आवाज उठ रही हैं। डबल इंजन सरकार ऐसे तत्वों को सख़्ती के साथ कुचल देगी

    अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने परिवार की तरह रखा ख्याल

    जवान बेटे को खो चुके संजय द्विवेदी पहलगाम में आतंकियों की क्रूरता का जिक्र करते करते सिहर उठते हैं, उनके मुताबिक शुभम को सिर में गोली मारने के बाद बहू ने जब खुद को गोली मारने की जिद की तो आतंकी बोले बाकी तुम्हे दोबारा देखेंगे। मानो वो संदेश दे रहे हो कि वो फिर आएंगे।

    संजय कहते हैं कि बेटे का गम तो जिंदगी भर रहेगा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ने जो हौसला दिया वो भी जीवन भर याद रहेगा।

    उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने भरोसा दिया कि अब जो कार्रवाई होगी, वह देश देखेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा कि उन्होंने जैसी चिंता की वैसी कोई और परिवार का व्यक्ति ही कर सकता है।

    यह भी पढ़ें: 'पूरी शक्ति से आतंक के विषैले फनों को कुचला जाएगा', शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे CM योगी

    यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: आतंकियों से गिड़गिड़ाई एशान्या तो बोले- तुम्हें बाद में देखेंगे, शुभम की बहन का खुलासा- घोड़े वालों ने…