Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी को लगी गोली और तीन फरार

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 05:33 PM (IST)

    जौनपुर के गौराबादशाहपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान हुई गोलीबारी में दो बदमाश घायल हो गए जबकि तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके पास से हथियार और नकदी भी बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली तीन अन्य गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। गौराबादशाहपुर और केराकत एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर गौराबादशाहपुर बाईपास पर चौकी धरसंड गांव के पास पुलिस की घेरे बंदी को तोड़कर भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई जबकि तीन अन्य को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गौराबादशाहपुर पुलिस तथा केराकत एसओजी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश गौराबादशाहपुर बाईपास पर चौकीधरसंड गांव के पास एक चार पहिया वाहन में मौजूद है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।

    जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थल पर बदमाशों की घेराबंदी कर ली। आत्मसमर्पण के लिए बोलने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में दो बदमाशों को पैर में गोली लग गई जबकि तीन अन्य को घेर कर पकड़ लिया गया।

    पूछताछ में पता चला कि गोली लगने से घायल बदमाश महेंद्र मौर्य निवासी चांदा सुल्तानपुर तथा दूसरा बदमाश चंदन सेठ जौनपुर का निवासी है, जबकि पकड़े गए तीन अन्य बदमाश राज सोनी, सूरज, ऋषि साहू जौनपुर कोतवाली के निवासी हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी चोरसंड भिजवाया गया।

    तलाशी में बदमाशों के पास से 315 बोर का दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन तथा ढाई लाख रुपए नगर बरामद हुए।

    बदमाशों विरुद्ध प्रतापगढ़, फूलपुर और वाराणसी में कई संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल समाचार संप्रेषण तक पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई थी।

    यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार देवर-भाभी को रौंदा, दोनों की हुई दर्दनाक मौत