Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस का एक और कारनामा, 50-60 पुलिसवालों ने घर में घुसकर की तोड़फोड़; एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अजय पाल बोले- गोकशी...

    By Ramesh SoniEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 04:26 PM (IST)

    पटैला गांव की मुस्लिम बस्ती में बुधवार की भोर में चार-पांच दर्जन की संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पांच घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने व 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान बीएमडब्ल्यू कार स्कार्पियो व आठ बाइकों के साथ ही दिव्यांग की ट्राइसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है।

    Hero Image
    पुलिस ने पांच घरों में घुसकर की तोड़-फोड़, उठा ले गई लाखों के आभूषण

    संवाद सूत्र, खुटहन (जौनपुर)। पटैला गांव की मुस्लिम बस्ती में बुधवार की भोर में चार-पांच दर्जन की संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों पर पांच घरों में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करने व 30 लाख रुपये मूल्य के आभूषण उठा ले जाने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान बीएमडब्ल्यू कार, स्कार्पियो व आठ बाइकों के साथ ही दिव्यांग की ट्राइसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने आरोपों को गलत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अकीला का आरोप है कि रात लगभग दो बजे 50-60 की संख्या में पुलिस कर्मी उनके घर धमक पड़े। दरवाजा व खिड़की तोड़कर घर में घुस आए। कुछ सिपाही घर के सामने नीम के पेड़ पर चढ़कर छत पर उतरे। सबसे पहले घर में लगे सीसीटीवी का कैमरा व डीवीआर तोड़ डाला।

    किसी से कोई बात न कर गालियां देते हुए घरेलू सामान तोड़कर फेंकने लगे। इसी तरह पड़ोसी ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन, शाह मोहम्मद, कमालुद्दीन व अमजद के घरों में भी तोड़फोड़ की।

    गाड़ियों को भी किया क्षतिग्रस्त

    फ्रिज, कूलर, एसी, पंखे, आलमीरा, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण व अन्य घरेलू सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के सामने खड़ी बीएमडब्ल्यू कार, स्कार्पियो व आठ बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। दिव्यांग शाहनवाज की ट्राइसाइकिल भी नष्ट कर दी। पांचों घरों में तोड़-फोड़ के दौरान आलमीरा में रखे लगभग तीस लाख के आभूषण भी पुलिस कर्मी ले गए। महिलाओं के मोबाइल छीन लिए। भयभीत पुरुष सदस्य घर से निकलकर भाग गए।

    घटना को लेकर गांव के वर्ग विशेष के लोगों में भारी आक्रोश है। पीड़ितों के घर दोपहर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पहुंचे और उनकी व्यथा सुनी। इस संबंध पूछने पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य अकीला सहित अन्य लोगों के आरोप पूरी तरह निराधार हैं। मुस्लिम वर्ग के लोगों ने आपस में विवाद कर तोड़-फोड़ की।

    घटना की कराई जाएगी उच्च स्तरीय जांच

    पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सभी घरों में जाकर गृहस्थी के टूटे-फूटे व बिखरे सामानों को देखा। उन्होंने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होगी। घटना में प्रथम दृष्टया पुलिस कर्मियों की अराजकता स्पष्ट जाहिर हो रही है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने व कानूनी प्रक्रिया में सहयोग करने की बात कही।

    गोकशी रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। गांव में सत्यापन की कार्रवाई की गई है। तोड़फोड़ की बात नहीं है। इस संबंध में कोई भी शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आई है। अगर आती है तो जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, कार्रवाई की जाएगी। गोकशी करने वालों पर कार्रवाई चल रही है, आगे भी जारी रहेगी। -डा. अजय पाल शर्मा, एसपी।

    इसे भी पढ़ें: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, दो ACP और एक दर्जन थाना प्रभारियों का ट्रांसफर