Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, दो ACP और एक दर्जन थाना प्रभारियों का ट्रांसफर

    By ankur tripathiEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 08:26 AM (IST)

    UP Police Transfer आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांच इंस्पेक्टर का प्रयागराज कमिश्नरेट से स्थानांतरण के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने कई थानों में नए प्रभारी की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की भी तैनाती में बदलाव किया गया है। कमिश्नरेट प्रयागराज से इंस्पेक्टर रजनी चौधरी थाना प्रभारी कीडगंज इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा थाना प्रभारी खुल्दाबाद नियुक्त किया है।

    Hero Image
    यूपी पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, दो ACP और एक दर्जन थाना प्रभारियों का ट्रांसफर

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पांच इंस्पेक्टर का प्रयागराज कमिश्नरेट से स्थानांतरण के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ने कई थानों में नए प्रभारी की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही दो सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की भी तैनाती में बदलाव किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमिश्नरेट प्रयागराज से इंस्पेक्टर रजनी चौधरी थाना प्रभारी कीडगंज, इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा थाना प्रभारी खुल्दाबाद, इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह थाना प्रभारी खीरी, इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव थाना प्रभारी अतरसुइया तथा इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सोनकर थाना प्रभारी शहर कोतवाली को मंगलवार रात स्थानांतरण के लिए कार्यमुक्त करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया।

    इन पांच इंस्पेक्टर के थाना प्रभारी पद से हटने के बाद प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र से इंस्पेक्टर दीपा सिंह गौर को प्रभारी निरीक्षक कीडगंज, विनोद कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद के पद पर भेजा गया है।

    तुषार दत्त त्यागी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक अतरसुइया, इंस्पेक्टर रोहित तिवारी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उपनिरीक्षक आशीष सिंह को एसएसआइ खीरी से थानाध्यक्ष खीरी, इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा के पद पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया।

    इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक सरायइनायत, थानाध्यक्ष सरायइनायत आशीष कुमार को पुलिस लाइन, इंस्पेक्टर सतीश कुमार को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक सोरांव बनाया गया है। इंस्पेक्टर अशोक कुमार को प्रभारी निरीक्षक सोरांव से प्रभारी जनपद न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक चंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा के पद पर भेजा गया।

    इंस्पेक्टर संजय कुमार द्विवेदी को प्रभारी निरीक्षक कौंधियारा से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक सविन तोमर को सोशल मीडिया सेल से थानाध्यक्ष होलागढ़, उपनिरीक्षक संदीप कुमार को थानाध्यक्ष होलागढ़ से पुलिस लाइन, उपनिरीक्षक महेश मिश्रा को प्रभारी सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र के पद पर तैनाती की गई है।

    सुभाष कुमार सिंह को थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर बृजेश कुमार तिवारी को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर गणेश तिवारी को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ, इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को प्रभारी यूपी 112, इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव को पीआरओ पुलिस आयुक्त, इंस्पेक्टर रचना सिंह को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र, उपनिरीक्षक कुबेर नाथ सिंह यादव को यूपी 112, उपनिरीक्षक अशोक कुमार को मानिटरिंग सेल स्थानांतरित किया गया।

    दो एसीपी भी बदले गए

    एक दर्जन थानेदारों के अलावा पुलिस आयुक्त ने दो एसीपी की भी तैनाती में भी बदलाव किया गया। पंकज लवानियां को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव तथा शैलेंद्र सिंह परिहार को सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव से सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) यातायात के पद पर भेजा गया है।

    इसे भी पढ़ें: पहाड़ों पर हो रही जबरदस्त बर्फबारी, यूपी में इन इलाकों में कड़ाके की ठंड के लिए करना होगा इंतजार

    comedy show banner
    comedy show banner