Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस गांव में विद्यार्थियों की परेशानी होगी दूर, बनेगा अत्याधुनिक स्कूल... डिजिटल एजुकेशन और खेल मैदान भी होगा

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 03:04 PM (IST)

    सिरोली रामनगर में 32 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय खोला जाएगा। इस विद्यालय में प्री-प्राइमरी से लेकर इंटर तक की कक्षाएं संचालित होंगी। विद्यालय में विज्ञान गणित वाणिज्य और कला वर्ग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। विद्यालय में शिक्षण भवन के साथ ही बच्चों के लिए खेल मैदान भी तैयार किया जाएगा। इसमें डिजिटल एजुकेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।

    Hero Image
    सिरौली रामनगर में बनेगा 32 करोड़ का आधुनिक विद्यालय। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, रामपुर/जौनपुर। सिरौली रामनगर में लगभग 32 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल अभ्युदय कंपोजिट विद्यालय खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत प्रस्तावित जमीन का भौतिक सत्यापन करने के लिए मंगलवार शाम को मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने सिरौली रामनगर गांव सभा के प्रस्तावित जमीन का सर्वेक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अति शीघ्र समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करें। गांव की सभा की इस सात एकड़ भूमि पर 30 कक्षों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कार्यदायी संस्था भी शासन से पहले ही नामित हो चुकी है। योजना के तहत इस विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ 2000 छात्र और छात्राओं को शिक्षा मिलेगी।

    सात एकड़ भूखंड पर विद्यालय का होगा निर्माण

    इस योजना के तहत विद्यालय के सात एकड़ भूखंड पर निर्माण कार्य होगा। निजी स्कूलों की तर्ज पर प्री प्राइमरी, कक्षा एक से लेकर इंटर तक की कक्षाएं अलग-अलग संचालित की जाएंगी। इसके लिए इन स्कूलों में 30 कक्षों का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें लगभग 2000 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की व्यवस्था होगी।

    इसे भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में नौ करोड़ की लागत से तैयार प्रदेश का पहला परिषदीय स्कूल, इन अत्याधुनिक सुविधाओं से है लैस

    विद्यालय में कई विषयों की कक्षाएं संचालित होंगी

    विद्यालय में विज्ञान वर्ग, गणित, वाणिज्य व कला वर्ग की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। विद्यालय में शिक्षण भवन के साथ ही बच्चों के लिए खेल मैदान भी तैयार किया जाएगा। इसमें डिजिटल एजुकेशन की भी व्यवस्था की जाएगी।

    32 करोड़ रुपये विद्यालय के निर्माण पर आएगा खर्च

    शासन द्वारा आवंटित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जेई रिषभ पाण्डेय ने बताया कि करीब 32 करोड़ रुपये विद्यालय के निर्माण पर खर्च किया जाएगा। कार्य के शुरुआत के लिए पचास लाख रुपये रिलीज भी हो गया है । इस दौरान विधायक डॉ. एरके पटेल, खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर सुभाष गुप्ता ,अरूण सिह प्रधान चन्दू प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें- Faridabad News: 3.50 करोड़ की लागत से बन रही नई बिल्डिंग, जल्द दूर होगी विद्यार्थियों की परेशानी