Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विधि विधान से पूजी गई विद्या व बुद्धि की देवी मां वाग्देवी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 31 Jan 2020 01:38 AM (IST)

    वसंत पंचमी के दिन गुरुवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। विद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में वीणावादिनी वाग्द ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    विधि विधान से पूजी गई विद्या व बुद्धि की देवी मां वाग्देवी

    जागरण संवाददाता, जौनपुर : वसंत पंचमी के दिन गुरुवार को विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन-अर्चन किया गया। विद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में वीणावादिनी वाग्देवी के पूजन-अर्चन की धूम रही। जिले में आयोजित विविध कार्यक्रमों में पूजन-हवन के बाद आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

    नगर स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डा. अखिलेश पांडेय ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं। इनकी आराधना से ही विद्या प्राप्त की जा सकती है। इसके पूर्व पूजन में महेंद्र प्रताप सिंह, रामजीत सरोज, गजाधर राय, लालबिहारी यादव, अरुण उमर, तिलक राज सिंह आदि मौजूद थे।

    सरस्वती शिशु मंदिर बरीनाथ में प्रधानाचार्य गणेश दत्त उपाध्याय ने मंत्रोच्चार के बीच मां सरस्वती का पूजन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मुहूर्त पर शिशु का विद्यारंभ संस्कार करने की परंपरा है। इस मौके पर व्यवस्थापक विमल सिंह, वंदना सरकार, श्याम मोहन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

    बीआरपी इंटर कालेज में सुंदरकांड के बाद कालेज के जीर्णोद्धार कार्य का प्रबंधक हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने उद्घाटन किया। इस मौके पर कायस्थ पाठशाला सोसाइटी के अध्यक्ष रविद्र अस्थाना, प्रधानाचार्य डा. सुभाष सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, मोहन अस्थाना आदि मौजूद थे। इसी तरह जेसीआइ अध्यक्ष धर्मेद्र सेठ के नेतृत्व में जगन्नाथ मंदिर में संस्था से जुड़े लोगों ने वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया।

    जफराबाद : केपी पांडेय इंटर कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल मनरेगा के लोकपाल ओम प्रकाश चतुर्वेदी व विशिष्ट अतिथि माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना जरूरी है। प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य डा. शंकराचार्य तिवारी ने अतिथियों का स्वागत व संचालन शिवशंकर निर्मल ने किया।

    बदलापुर : श्री बजरंग इंटर कालेज घनश्यामपुर, उमा वैजयंती पब्लिक स्कूल शाहपुर, संग्राम बालिका विद्यालय बदलापुर आदि विद्यालयों में सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। यहां बच्चों ने मां की पूजा करके उनसे विद्या व बुद्धि के लिए प्रार्थना की।

    मछलीशहर : शांति मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ सीनियर विद्यालय, माता पिता इंटर कालेज, बृजराजी भोलानाथ इंटर कालेज, सेंट थामस में वसंतोत्सव का आयोजन हुआ। बच्चों ने देवी स्तुति के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शिष्यों ने प्रकट की कृतज्ञता, किया भेंट

    मछलीशहर : वसंत पंचमी के दिन नौरंगी देवी सालिकराम जूनियर हाईस्कूल सराययूसुफ में अपने गुरु राम अभिलाष पाल को शिष्यों ने उपहार स्वरूप कार भेंट किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, डा. पंकज, डा. हरलोकेश यादव, अभिमन्यु सिंह, पंधारीलाल यादव, मनोज यादव, डा. विनोद कनौजिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सूर्यबली यादव, संचालन अयाज अंसारी व उमानाथ यादव ने किया। होलिका के लिए लगाई रेड़ की डाल

    वसंत पंचमी के साथ ही होली के पर्व की आहट शुरू हो जाती है। होलिकादहन के लिए जगह-जगह आज ही के दिन रेड़ की डाली को लगाकर होलिका की तैयारी भी शुरू कर दी गई।