इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही बहन को खाद्यान्न पहुंचा कर लौट रहे थे दो भाई, ट्रक के रौंदने से दोनों की हुई मौत
जौनपुर के नसीबसराय बाजार में एक दुखद घटना में खाद्यान्न लेकर अपनी बहन के पास जा रहे दो भाइयों को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना से परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। धमौर नसीबसराय बाजार में बहन को खाद्यान्न पहुंचाने आ रहे दो भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश की जा रही है।
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जीवली गांव निवासी श्रेयांसि इमामपुर बाजार में किराए के कमरे में रहकर एक इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करती है। शाम लगभग साढ़े सात बजे उसके भाई 19 वर्षीय प्रियांशू व 11 वर्षीय आयुष यादव घर से खाद्यान्न व अन्य सामान लेकर बाइक से पहुंचाने आ रहे थे। बाजार में सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया।
दोनों भाइयों ने तोड़ा दम
इस दर्दनाक हादसे में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। एकाएक हुई इस घटना से बहन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। श्रेयांसि ने थाने में घटना की तहरीर देते हुए ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया है।
इसी आधार पर पुलिस ट्रक की तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष चंदन राय ने कहा कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।