Jaunpur Murder Case: एक आरोपित गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी हत्या में इस्तेमाल हुई तलवार, नौ अन्य शस्त्र भी बरामद
ग्राम सभा कबीरुद्दीनपुर में भूमि विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या (Jaunpur Murder Case) हुई। पुलिस ने 6 आरोपितों में से 1 क ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जागरण, गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। ग्राम सभा कबीरुद्दीनपुर में बुधवार की सुबह वर्षों पुरानी भूमि संबंधी रंजिश को लेकर 17 वर्षीय ताईक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से सिर धड़ से अलग कर हत्या कर देने के छह आरोपितों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार समेत नौ धारदार शस्त्र बरामद हुए हैं। दो आरोपितों ने गुरुवार को लखनऊ में सरेंडर कर दिया। अन्य तीन आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपितों में लालता यादव, उसके दो पुत्र रमेश यादव व राजेश यादव, भाई लाल मोहन यादव, उसका पुत्र सूरज यादव और एक अन्य भतीजा शशांक यादव हैं।
थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी की टीम ने लालता यादव को बुधवार की शाम पांच बजे आजमगढ़ जिले की सीमा पर स्थित गोड़हरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तलवार सहित निशादेही पर शेखवलिया गांव के मोड़ के पास से बोरे में छिपाकर रखी गई दो और तलवार, एक कुल्हाड़ी, दो-दो बांका, चापड़ व हंसिया बरामद की गई।

दो आरोपितों को लाने पुलिस टीम लखनऊ रवाना
मुख्य आरोपित रमेश यादव उसके भाई राजेश यादव दहला देने वाली वारदात के तुरंत बाद लखनऊ भाग गए थे। दोनों ने वहीं गुरुवार को अलीगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया दोनों को लाने के लिए पुलिस टीम लखनऊ रवाना हो गई है। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस दोनों को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर लेकर आएगी।
सुनियोजित ढंग से किया गया था हमला
गांव निवासी रामजीत यादव की पड़ोसी तीन सगे भाइयों लालता यादव, लाल मोहन यादव व राज कुमार यादव से कई वर्षों से भूमि संबंधी रंजिश चली आ रही है। इसी को लेकर साजिश के तहत बुधवार की सुबह करीब सात बजे लालता व लाल मोहन ने अपने पुत्रोंं व भतीजे के साथ तलवार, लाठी-डंडे व अन्य धारदार असलहों से लैस होकर हमला कर दिया।
राजेश यादव के ललकारने पर उसके भाई रमेश यादव ने तलवार के एक ही वार से रामजीत यादव के इकलौते पुत्र अनुराग यादव उर्फ छोटू का सिर धड़ से अलग कर दिया। मृत अनुराग यादव के चाचा रामजस यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
गांव में दूसरे दिन भी कई घरों में नहीं जले चूल्हे
अनुराग यादव उर्फ छोटू की नृशंस हत्या से पूरा गांव दहशत के साए में है। गुरुवार को दूसरे दिन भी कई घरों में चूल्हे नहीं जले। संवेदना जताने के लिए लोगों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहा। मृत अनुराग की मां आशा व बहनों का करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चीर रहा है।
उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से एक ही मांग है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के साथ ही उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। अनुराग के शव का बुधवार की शाम को पिता रामजीत यादव के आने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव फोर्स तैनात
छोटी दीपावली के दिन हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में दूसरे दिन भी पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। दोनों परिवारों के बीच आबादी व बंजर भूमि को लेकर 40 वर्षों से तनातनी चली आ रही थी।
राजस्व विभाग की उदासीनता व पुलिस प्रशासन के ढुलमुल रवैये के चलते ऐसी खौफनाक घटना हुई। अनुराग के स्वजन का आरोप है कि पुलिस को बार-बार सूचना दी जा रही थी कि विपक्षी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।