Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, कटा सिर आंचल में लेकर दहाड़ मारकर रोई मां

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 09:00 PM (IST)

    गौराबादशाहपुर के कबीरूद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। मां को बेटे का कटा सिर देखकर अचेत हो गई और होश में आने पर वे दहाड़े मारकर रोने लगीं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए ।

    Hero Image
    जौनपुर : भूमि विवाद के दौरान किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या के बाद गमजदा स्वजन । जागरण

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे भूमि विवाद में 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। बेटे का सिर धड़ से अलग देख मां अचेत हो गई। होश में आने पर कटा सिर आंचल में लेकर दहाड़े मारकर रोने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी होते ही जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक डा. अजयपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने तत्कालीन लेखपाल जगदीश यादव को निलंबित करते हुए राजस्व निरीक्षक मुनीलाल पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने की बात कही।

    इसके साथ ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व राम अछैबर चौहान को नामित करते हुए तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा। घटना से आक्रोशित स्वजन शव सड़क पर रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय के समझाने पर माने। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

    40 वर्षों पुराना है भूमि विवाद

    गांव के रामजीत यादव व लालता यादव के बीच करीब 40 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। विवादित भूमि पर सुबह लालता यादव के घरवाले सफाई करा रहे थे। इसका रामजीत के भाई रामजस ने विरोध किया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। मारपीट के दौरान लालता यादव के भाई लालमोहन के पुत्र रमेश यादव ने घर से तलवार लाकर रामजीत यादव के पुत्र अनुराग उर्फ छोटू पर वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दिया।

    जौनपुर : गौरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद के दौरान किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या के बाद जुटी भीड़ । जागरण

    घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। आरोपित मौके से फरार हो गया। अपने इकलौते पुत्र का सिर धड़ से अलग देख मां आशा देवी बेहोश हो गईं। होश आने पर कटे सिर को उठाकर आंचल में लेकर रोने लगीं। मौके पर मची चीख-पुकार के बीच लोगों का कलेजा भी पसीज गया।

    जौनपुर : गौरबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में भूमि विवाद के दौरान किशोर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या के बाद आक्रोशित स्वजनों से वार्ता करते जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र (बीच में)साथ में पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा । जागरण

    मृत अनुराग यादव नगर स्थित राज कालेज में 12 वीं का होनहार छात्र होने के साथ ही राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी भी था। अनुराग के चाचा रामजस यादव की तहरीर पर पुलिस ने लालता यादव सहित छह के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है। अनुराग के पिता रामजीत रोजी-रोटी के सिलसिले में कोलकाता रहते हैं। इनके देरशाम तक घर पहुंचने की उम्मीद है।

    यह जघन्य अपराध है। इसमें जो लोग भी शामिल हैं उन्हें कठोर दंड दिया जाएगा। इसके साथ ही उकसाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। भूमि विवाद का यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। मजिस्ट्रेट जांच होगी। एडीएम वित्त एवं राजस्व तीन दिन में रिपोर्ट सौपेंगे। -डा. दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी।

    घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। -डा.अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक।