Jaunpur News: अपहरण के बाद किशोर की हत्या करने वाला 50 हजार का इनामिया गिरफ्तार
जौनपुर पुलिस ने अपहरण और हत्याकांड मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ और सरायख्वाजा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्ता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जौनपुर। गत वर्ष हुए किशोर आदर्श सिंह राजपूत के अपहरण व हत्याकांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने रविवार को 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। सरायख्वाजा थाना पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को कोठवार-जमुहाई मार्ग स्थित चाँदी गहना मोड़ पुलिया के पास से धर दबोचा।
यह है पूरा मामला
28 सितंबर 2024 को अतरौरा गांव निवासी किशोर आदर्श सिंह राजपूत का सुनियोजित तरीके से अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फिरौती के संदेश भेजे।
पहचान उजागर होने के डर से उसी रात 28-29 सितंबर के बीच आदर्श की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसे अम्बेडकर नगर जनपद के अकबरपुर क्षेत्र की नहर में फेंक दिया गया था।
यह वारदात इलाके में भय और आक्रोश का कारण बन गई थी। पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले केस में पहले ही तीन आरोपियों प्रदीप कश्यप, निवासी मेरठ, रवि प्रजापति से निवासी मल्हनी और आरिफ अहमद, निवासी अतरौरा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था, शेष बचे मुख्य साजिशकर्ता इरफान पुत्र असगर निवासी नसरुद्दीनपुर थाना सराय ख्वाजा जौनपुर को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है।
कांड की साजिश का राजफाश
पुलिस पूछताछ में इरफान ने पूरे कांड की साजिश का राजफाश कर दिया। उसने कबूल किया कि फिरौती वसूली के इरादे से आदर्श का अपहरण किया गया था, लेकिन डर के मारे उसे मारकर शव को ठिकाने लगा दिया गया।
गिरफ्तारी की इस बड़ी कार्रवाई में थानाध्यक्ष सरायख्वाजा विनय प्रकाश सिंह और एसटीएफ लखनऊ प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम लगी थी।
टीम में सिपाही अंगद बाबू, कृष्णानंद यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह और शेर बहादुर जैसे जांबाज पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अब गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास और अन्य साथियों की भूमिका खंगालने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर मठ के ‘महाराज’ के डर से कांपते थे अधिकारी, पुलिस ने पकड़े तीन युवक तो मची खलबली… खुल गया राज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।