Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करंट से वृद्धा व पुत्र की मौत के मामले में SDO समेत पांच पर कार्रवाई; JE निलंबित, लाइनमैन बर्खास्त

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:04 PM (IST)

    जौनपुर के उतरगांवा में हाईटेंशन तार टूटने से वृद्धा और उसके पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। शासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर अभियंता और फीडर मैनेजर को निलंबित कर दिया है। एसडीओ पर दंडात्मक कार्रवाई की सिफारिश की गई है और दो कर्मचारियों को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। ग्रामीणों के मुआवजे की मांग पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया।

    Hero Image
    करंट से वृद्धा व पुत्र की मौत के मामले में एसडीओ समेत पांच पर कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के उतरगांवा में हाइटेंशन तार टूटकर गिरने से करंट की चपेट में आने से गत शनिवार को वृद्धा व उसके पुत्र की हुई मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है।

    शासन के निर्देश पर मंगलवार को अवर अभियंता व फीडर मैनेजर को निलंबित करने के साथ ही एसडीओ पर दंडात्मक कार्रवाई व निविदा एसएसओ व लाइनमैन की बर्खास्तगी के लिए संस्तुति की गई है।

    उतरगांवा निवासी राम अजोर वनवासी की 60 वर्षीय पत्नी बासमती देवी अपने 35 वर्षीय पुत्र लोधी वनवासी व अन्य स्वजन के साथ बगल के गांव के पंकज राय के खेत में शनिवार को धान की रोपाई कर रही थीं। पंकज राय ने बेसहारा मवेशियों से फसल की सुरक्षा को खेत के चौतरफा लोहे के तार से घेराबंदी करा रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां रोपाई हो रही थी उससे करीब सौ मीटर दूर खेत के अंतिम छोर पर हाइटेंशन करंट प्रवाहित तार टूटकर लोहे के तार पर गिर गया। करंट दौड़ने से बासमती देवी व लोधी की तार से चिपककर दर्दनाक मौत हो गई थी।

    करंट के हुई मां-बेटे की मौत के मामले में विद्युत विभाग के चेयरमैन आशीष गोयल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में कार्रवाई का आदेश दिया था। इसी क्रम में अधीक्षण अभियंता सर्किल प्रथम रमेश चंद्रा ने अवर अभियंता धर्मेंद्र कुमार को निलंबित व एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा।

    वहीं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ वीरेंद्र सिंह ने फीडर मैनेजर उमाकांत यादव को निलंबित करते हुए निविदा लाइनमैन जयप्रकाश व एसएसओ अखिलेश यादव को बर्खास्तगी की संस्तुति की।

    करंट से हुई मां-बेटे की मौत के मामले में शासन के निर्देश पर जेई व फीडर मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओ पर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा गया है। इस मामले में निविदा लाइनमैन व एसएसओ को बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।

    -राकेश कुमार, मुख्य अभियंता वाराणसी क्षेत्र-2

    नहीं पहुंचा था बिजली विभाग का कोई अधिकारी, चार घंटे बाद माने थे स्वजन

    जौनपुरः धान की रोपाई करते समय करंट से झुलसकर वृद्धा व उसके बेटे की मौत को लेकर आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को शवों को कब्जे में नहीं लेने दिए। उनका कहना रहा कि बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने वादा करे, लेकिन चार घंटे तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

    अंत में एसडीएम सदर संतवीर सिंह, सीओ सिटी देवेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को उचित कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर समझाया और शव कब्जे में लिया।