जौनपुर में दुकानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद; चार गिरफ्तार
जौनपुर में शिक्षक संदीप तिवारी की मांझे से हुई मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। शहर और मुंगराबादशाहपुर में प्रतिबंधित मांझा विक्रेताओं के यहां छापेमार ...और पढ़ें

प्रतिबंधित मांझा कारोबारियों में खलबली, कई दुकानों में ताला लगाकर हुए फरार। जागरण
जागरण संवाददाता, जौनपुर। शिक्षक संदीप तिवारी की प्रतिबंधित मांझा से गला कट जाने से गुरुवार को मौत के बाद पुलिस प्रशासन की नींद टूटी। एसपी डा. कौस्तुभ के निर्देश पर प्रतिबंधित मांझा विक्रेताओं के यहां शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी की।
शहर व मुंगराबादशाहपुर में पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद कर चार विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के डर से कई पतंग व मांझा कारोबारी दुकान में ताले लगाकर फरार हो गए हैं।
शहर कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह की टीम ने मिले सुराग पर मोहल्ला बोदकरपुर में किराना व पतंग की दुकान चलाने वाले मोहम्मद इब्राहिम उर्फ पप्पू अट्ठा के यहां छापेमारी की। तलाशी में 125 बंडल में 61 किलो 458 ग्राम प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ।
दुकानदार को गिरफ्तार कर पुलिस ने केस दर्ज कर चालान कर दिया। टीम में राज कालेज पुलिस चौकी प्रभारी सुनील यादव, सिपाह पुलिस चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल सोमेश कुमार, सुरेंद्र कुमार व कांस्टेबल विनोद कुमार रहे।
उधर, मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव की टीम ने मोहल्ला सिपाह में मोहम्मद राशिद, राजू अंसारी व चूड़ी गली साहबगंज में अक्षत गुप्त की दुकानों पर छापेमारी की। तीनों दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांझा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- मुस्लिम परिवार ने बहू भोज के कार्ड पर लिखा हिंदू पूर्वज का नाम, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने कहा प्रतिबंधित मांझा बेचना अपराध है। जो भी बेचते हुए पाया जाएगा, मुकदमा दर्ज कर उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मालूम हो कि शहर के उमरपुर हरिबंधनपुर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय संदीप तिवारी गुरुवार की सुबह आठ बजे कक्षा दो में पढ़ने वाली अपनी पुत्री मन्नत तिवारी को सेंट पैट्रिक स्कूल पहुंचाकर बाइक से घर लौट रहे थे। शास्त्री सेतु (नया पुल) पर प्रतिबंधित मांझा उनके गले में फंस गया। मांझा से उनका आधा से अधिक गला कट गया था। जिला अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।