Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुलेंगे राज! जौनपुर डबल मर्डर केस में पुलिस कराएगी DNA टेस्ट, बोरे में मिले थे शरीर के टुकड़े

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 11:48 AM (IST)

    जौनपुर डबल मर्डर केस में पुलिस अब डीएनए टेस्ट कराएगी। इस टेस्ट से कई राज खुलने की संभावना है। गौरतलब है कि इस हत्याकांड में शरीर के टुकड़े बोरे में मि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जौनपुर डबल मर्डर केस में पुलिस कराएगी DNA टेस्ट, बोरे में मिले थे शरीर के टुकड़े

    जागरण संवाददाता, जौनपुर। अहमदपुर छावनी गौरियाना निवासी सेवानिवृत्त लोको पायलट श्याम बहादुर और उनकी पत्नी बबिता देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।

    दंपती की गत आठ दिसंबर को उनके बीटेक पास बेटे अंबेश कुमार कुमार ने हत्या कर शव के टीएमटी कटर से छह टुकड़े कर सीमेंट की बोरियों में भरकर गोमती नदी में फेंक दिया था।

    गत 15 दिसंबर को अंबेश कुमार की गिरफ्तारी के बाद यह मामला उजागर हुआ था। खोजबीन के दौरान 16 दिसंबर को बेलाव घाट से कुछ दूरी पर नदी में एक बोरी मिल गई थी, जिसमे श्याम बहादुर के शरीर के कमर से घुटने तक का हिस्सा था, जिसका बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टरों ने डीएनए टेस्ट के लिए कुछ अवशेष संरक्षित कर लिए। अब इसे पुलिस आरोपित अंबेश कुमार व अन्य स्वजन के डीएनए से मैच कराने को भेजेगी। उधर, पोस्टमार्टम के बाद श्याम बहादुर व बबिता सिंह के शरीर के अवशेष का बड़ी पुत्री वंदना ने दाह संस्कार किया। इस दौरान पुलिस के साथ ही दोनों अन्य बेटियां अर्पणा, सपना व दामाद मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! शादी के बाद अब बेटी को ससुराल में भी मिलेगा राशन...नहीं कटवाना पड़ेगा राशन कार्ड से नाम