Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jaunpur News: ईरान से 34वें दिन घर पहुंचा इंजीनियर शिवेंद्र का शव, गांव में मची चीख-पुकार; भोर में हुई अंत्येष्टि

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 12:00 PM (IST)

    UP News उत्तर प्रदेश में जौनपुर के इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव ईरान में हुए जहाज हादसे के 34वें दिन बुधवार भोर में घर पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव में चीख-पुकार मच गई। दुर्गंध के चलते अंतिम दर्शन के लिए मात्र 10 मिनट का समय दिया गया। इसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    Hero Image
    शिवेंद्र प्रताप सिंह । फाइल फोटो - स्रोत -स्वजन

     जागरण संवाददाता, जौनपुर। ईरान में 27 मार्च को शिप हादसे में जान गंवान वाले तिलवारी के इंजीनियर शिवेंद्र प्रताप सिंह का शव दुर्घटना के 34वें दिन झारखंड से बुधवार भोर में चार बजे घर पहुंचा।

    ताबूत खुलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। शव से उठ रही दुर्गंध के चलते दरवाजे पर अंतिम दर्शन के लिए मात्र दस मिनट ही रखा गया। इसके बाद पिलकिछा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कर किया गया।

    शिवेंद्र का शव ईरान से चूकवश जौनपुर की बजाय झारखंड पहुंच गया था। सूचना मिलने पर पिता संदीप कुमार सिंह मंगलवार को झारखंड के चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल पहुंचे और वहां से शव लेकर बुधवार को भोर में पहुंचे।

    इसे भी पढ़ें- Pahalgam Attack: फेसबुक लाइव का झांसा देकर आतंकियों को था भरमाया, अब इस बात को लेकर सता रही चिंता

    34वें दिन शिवेंद्र का शव घर पहुंचा। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    शिवेंद्र मर्चेंट नेवी में मालवाहक जहाज पर तकनीकी सहायक थे। गत 27 मार्च को उनका जहाज ईरान में पहुंचा था। वहां हुई दुर्घटना में शिवेंद्र और झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के आनंदपुर निवासी आह्लाद नंदन महतो की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक गलती से शिवेंद्र का शव जौनपुर की जगह चक्रधरपुर पहुंच गया। वहां ताबूत खोलकर देखा गया तो शिवेंद्र का शव मिला। आह्लाद के भाई रघुनंदन ने शिवेंद्र के पिता संदीप को सूचना दी। बेटे का शव लेने संदीप विमान से रांची गए फिर सड़क मार्ग से चक्रधरपुर पहुंचे थे।

    इसे भी पढ़ें-  काशी का यह चौराहा होगा और चौड़ा, चौड़ीकरण के लिए लगा लाल निशान; जल्द होगा अतिक्रमण मुक्त