कांस्टेबल Akhilesh Yadav का सुसाइड नोट वायरल, लिखा- पीएम मोदी और सीएम योगी को दी थी जानकारी; मांगी इच्छा मृत्यु
उन्नाव में तैनात कांस्टेबल अखिलेश यादव का सुसाइड नोट और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव शारीरिक-मानसिक शोषण और उच्चाधिकारियों की अनदेखी का आरोप लगाया। अखिलेश ने अपनी पूर्व पत्नी की संदिग्ध मौत और उससे जुड़े मुकदमे में अन्याय का जिक्र करते हुए इच्छा मृत्यु और पद त्याग की बात कही।

जागरण संवाददाता, जौनपुर। जौनपुर निवासी उन्नाव में तैनात कांस्टेबल अखिलेश यादव का सुसाइड नोट व वीडियो बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में कांस्टेबल कह रहा है कि जाति व धर्म के आधार पर उसकी उपेक्षा करने के साथ उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है। कह रहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कई उच्चाधिकारियों को प्रताड़ना से संबंधित वीडियो व फोटो दिखाकर जानकारी दी थी। न्याय न मिलने पर अपने पद से त्याग पत्र देने के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की है।
जौनपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर लगाए आरोप
प्रसारित वीडियो में उसने सोनभद्र व जौनपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक पर भी आरोप लगा रहा है। कह रहा है कि फर्जी रिपोर्ट लगाकर उसे फंसाया जा रहा है और मामले के दोषियों को प्रशासन बचाने के चक्कर में उसके साक्ष्य गायब कर दिए गए। सिकरारा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी राजदेव यादव का तीसरा पुत्र अखिलेश यादव वर्ष 2018 से उन्नाव में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
वर्ष 2021 में जनपद के बदलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती व सोनभद्र जनपद में तैनात कांस्टेबल से उसकी शादी हुई थी। शादी के छह माह बाद दोनों में अनबन के चलते तलाक हो गया था। अखिलेश का आरोप है कि सोनभद्र के पन्नूगंज थाने में तैनात एक कांस्टेबल से पत्नी के अवैध संबंध होने के चलते दोनों के तलाक की नौबत आई। वर्ष 2023 में उसकी कांस्टेबल पत्नी की संदिग्ध परिस्थिति में जलकर मौत हो गई।
डेढ़ महीने काटी जेल
मृतका के स्वजन ने कांस्टेबल अखिलेश पर दहेज उत्पीड़न संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था जिसके चलते उसे डेढ़ महीने जेल जाना पड़ा था। वीडियो में वह कह रहा है कि इस मामले को लेकर उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कई उच्चाधिकारियों को मामले से संबंधित वीडियो व फोटो दिखाकर जानकारी दी थी न्याय न मिलने पर अपने पद से त्याग पत्र देने के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।