Jaunpur News: प्लेटफार्म से मासूम को चुराकर भाग रहा चोर गड्ढे में कूदा, बच्ची की मौत; घटना से मची सनसनी
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना हुई। एक चोर ने प्लेटफॉर्म से एक महीने की बच्ची को चुरा लिया और भागने के दौरान तालाब में कूद गया जिससे बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के माता-पिता आजमगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी सुग्रीव को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, शाहगंज (जौनपुर)। शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे दुधमुंही बच्ची को चुराकर भाग रहा चोर यात्रियों व पुलिस के दौड़ाने पर बच्ची को लेकर ट्रैक किनारे 10 से 11 फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में कूद गया। मुंह में पानी जाने से बच्ची की मौत हो गई।
चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची के माता-पिता भीख मांगकर जीवनयापन करते हैं और आजमगढ़ जाने के लिए प्लेटफार्म पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। आरोपित की पहचान देवरिया जनपद के कपरदार थाना क्षेत्र के नोनार गांव निवासी सुग्रीव के रूप में हुई है।
शाहगंज रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी के बाद मौत की सूचना पर गमजदा बैठी माता लालमनी। जागरण
आंबेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी करिया लोना पत्नी लालमनी व दो बच्चों के साथ स्टेशन के समीप दादर पुल के नीचे रहकर भीख मांगकर जीवनयापन करता है। मंगलवार रात बच्चों के साथ प्लेटफार्म नंबर चार व पांच के बीच बैठकर आजमगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें- UP News: पति ने मायके जाने से मना किया तो पत्नी ने की खुदकुशी, दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया
ट्रेन आने में विलंब होने पर सभी प्लेटफार्म पर ही सो गए। इसी दौरान आरोपित लालमनी के पास सो रही एक माह की बच्ची बाबी को उठाकर भागने लगा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जागी लालमनी चोर-चोर कहकर उसका पीछा करते हुए दौड़ी। शोर सुनकर अन्य यात्रियों और आरपीएफ व जीआरपी ने भी उसे दौड़ा लिया।
शाहगंज जीआरपी में गिरफ्तार बच्चा चोरी करने का आरोपित सुग्रीव। स्रोत- पुलिस
अपने को घिरा देख चोर बच्ची को लेकर प्लेटफार्म छह की तरफ भागते हुए ट्रैक किनारे पानी भरे गड्ढे में कूद गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज प्रमोद गुप्त व हेड कांस्टेबल दिनेश यादव गड्ढे में कूदकर आरोपित सुग्रीव को दबोच लिए और मासूम को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।