Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतुल ने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री व सुप्रीम कोर्ट को भेजा था मेल, ट्रम्प और एलन मस्क को टैग कर लिखी थी ये बात

    Atul Subhash Story बेंगलुरु में 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर पेशेवर अतुल सुभाष ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। सोशल मीडिया पर अपनी अंतिम पोस्ट में अतुल ने भारत में पुरुषों के लिए न्याय की गुहार लगाई और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व एलन मस्क को टैग किया।

    By Anand Swaroop Chaturvedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 11 Dec 2024 09:27 PM (IST)
    Hero Image
    सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष। सोशल मीडिया ।

    संवाद सहयोगी, जौनपुर। बेंगलुरु में 34 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। सोशल मीडिया पर अपनी अंतिम पोस्ट में अतुल ने भारत में पुरुषों के लिए न्याय की गुहार लगाई और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व एलन मस्क को टैग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियर अतुल ने मौत से पहले अपने सुसाइड करने के कारण, कोर्ट के भ्रष्टाचार, उत्पीड़न व एक्सटार्शन की बातों का उल्लेख करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट को सारी बातें मेल भेजा था। 16 पेज के मेल में उसने लिखा कि जब आप इसे पढ़ रहे होंगे तब मैं मर चुका होऊंगा। इसमें उसने पत्नी सहित कई लोगों का जिक्र किया है।

    भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार

    X (पहले ट्विटर) पर अतुल ने लिखा, "जब आप यह पढ़ रहे होंगे, मैं मर चुका होऊंगा। भारत में पुरुषों का कानूनी नरसंहार हो रहा है।" ट्रम्प और मस्क से अपील करते हुए कहा, "एक मृत व्यक्ति आपसे गुजारिश कर रहा है कि woke ideologies, गर्भपात, और DEI (डाइवर्सिटी, इक्विटी, इनक्लूजन) के कारण होने वाले नुकसान को रोकें और लाखों जिंदगियां बचाएं।"

    'तुम्हारे लूट के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा'

    यह भी लिखा है कि मैं न तो तुम्हारे भ्रष्टाचार के लिए रिश्वत दूंगा और न ही अपने बूढ़े माता-पिता, भाई और खुद के खिलाफ इस युद्ध को अपने ही पैसों से बढ़ावा दूंगा। मेरी मौत के साथ ही तुम्हारे लूट के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा।

    उसने आशा किया है कि उसकी मौत के बाद कोर्ट उसके बूढ़े बाबा और भाई को फर्जी केसों में प्रताड़ित नहीं करेगी, क्योंकि वह स्वयं अपने पैसे के स्रोत को नष्ट कर दे रहा है। न्यायालय पर भी कई आरोप लगाए हैं। उसने लिखा है कि अगर आप न्यायिक सिस्टम को बदलना चाहते हैं तो पालिटिक्स ज्वाइन करिए।

    अतुल को न्याय दिलाने का सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन ने उठाया बीड़ा

    इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले सेव इंडिया फैमिली फाउंडेशन (एनजीओ) ग्रुप पर एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम, वाट्सएप आदि पर वीडियो व सुसाइड नोट भेजा था। वह इसी एनजीओ से जुड़ा हुआ था। इस एनजीओ से न केवल देश, बल्कि विदेशों के भी हाई सोसाइटी के लोग जुड़े हैं। वीडियो व सुसाइड नोट मिलने के बाद ही इस एनजीओ ने अतुल को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया और खबर को सभी बड़े न्यूज चैनल ने उठाया। यहां तक की इंटरनेशनल मीडिया में भी खबर चलने लगी है।

    ये भी पढे़ं - निकिता की मां-भाई ने पूरे दिन बंद रखा दरवाजा, चौंकाने वाला रिएक्शन; अतुल के पिता बोले- पैसे के लिए कर दिया बर्बाद