जौनपुर में स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने का आरोप, भेजी शिकायत
जौनपुर के मछलीशहर में गौरव सिंह ने गांव के सुरजीत उपाध्याय और दीपक उपाध्याय पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल ...और पढ़ें

स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हथियाने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। मछलीशहर के बटनहित गांव निवासी गौरव सिंह ने गांव के ही दो व्यक्तियों पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी हथियाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
उक्त गांव निवासी गौरव सिंह, विनीत सिंह, शिवाजी सिंह, और सुबेश सिंह ने गांव के ही सुरजीत उपाध्याय, दीपक उपाध्याय पर अपने दादा श्याम शंकर के नाम से फर्जी स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी नौकरी लेने का आरोप लगाया है।
उन्होंने गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को आईजीआरएस और भारतीय डाक से शिकायती पत्र भेजी है। आरोप लगाया है कि वर्तमान में सुरजीत उपाध्याय मीरगंज के सर्वोदय इंटर कालेज में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि दीपक उपाध्याय आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील में लेखपाल पद पर तैनात है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।