एआरटीओ कार्यालय स्थानांतरण की तैयारी पूरी
जौनपुर : सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय खरका कालोनी से हटाकर अब लाइन बाजार थाना रोड पर ले जाने की तैयारी पूरी हो गयी है। नये कार्यालय भवन में फर्नीचर आदि का काम भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि इस कार्यालय स्थानान्तरण को लेकर तरह-तरह की चर्चायें शुरू हो गयी हैं।
विदित हो कि कार्यालय स्थानान्तरण की बात दो वर्ष पूर्व से ही चल रही है। कई भवनों तथा स्थलों का निरीक्षण विभागीय लोगों ने किया था। उस समय तय किया गया था कि ऐसी जगह कार्यालय स्थापित किया जाय जहां पर्याप्त वाहनों के खड़े होने के लिए पार्किंग की व्यवस्था रहे। इसके तहत कुछ स्थानों को चिह्नित भी किया गया था। यही नहीं भवन स्वामियों को अवगत भी करा दिया गया था कि वहां ही कार्यालय खोला जाएगा। पता चला है कि कुछ लोगों को चिह्नित स्थान रास नहीं आया तो दूसरे स्थान की तलाश शुरू कर दी गयी। इस नये स्थान पर भी कुछ लोग सहमत तो कुछ असहमत हैं। फिर भी अब कार्यालय का स्थानान्तरण करना निश्चित हो गया है। कारण कि पुराने स्थान पर कतिपय व्यवहारिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। हलांकि कुछ लोग दबी जुबान यह भी कह रहे हैं कि यह मामला न्यायालय में जा रहा है। इस सम्बन्ध में एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कार्यालय दूसरे भवन में स्थानान्तरित किया जाएगा। इसके लिए तैयारी हो गयी है। इस बारे में कुछ और भी बताने के लिए उनके पास समय नहीं था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।