PET 2025: उरई में 16 केंद्रों में होगी परीक्षा, 90 मिनट पहले से परीक्षार्थियों का केंद्र में प्रवेश
UP PET 2025 उरई में यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं जिसमें फिंगर और रेटिना स्कैन शामिल हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें 26688 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

जागरण संवाददाता, उरई। PET: उरई में 16 केंद्रों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा संपन्न कराई जानी है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रेलवे स्टेशन, कोंच बस स्टैंड व कालपी स्टैंड पर तीन हेल्प डेस्क भी बनाई गई हैं। जिससे वहां पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कर्मचारी उसके सेंटर का सही रास्ता बता सकें। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 से 9:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा और 10 बजे से पेपर शुरू होगा। इसी तरह दूसरी पाली में भी यही नियम लागू रहेगा। प्रत्येक केंद्र पर फिंगर व रेटिना स्कैन के साथ मेटल डिटेक्टर से तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया जाएगा।
शनिवार व रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए दो दिन पहले ही पेपर कोषागार के डबल लाक में एडीएम संजय कुमार की देखरेख में उत्तर पुस्तिकाओं व अन्य परीक्षा सामग्री के साथ रखवा दिए गए थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बिजली, पानी, सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों के संचालन के साथ कंट्रोल रूम पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद किया गया है सिर्फ जिन कर्मचारियों व अध्यापकों की ड्यूटी लगी है वह केंद्र पर जा सकेंगे।
16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 26688 परीक्षार्थी सहभागिता करेंगे। इसके लिए दो दिन में चार पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। प्रत्येक पाली में 6672 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शनिवार को प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 व दूसरी पाली में शाम 3 से 5 बजे तक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसके पहले प्रत्येक परीक्षार्थी की गहन तलाशी ली जाएगी। जिससे कि कोई भी फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न पा सके। शहर में 13, जालौन में दो व आटा में एक केंद्र बनाया गया है।
रेटिना व फिंगर स्कैन से होगी पहचान
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के रेटिना की जांच के साथ ही फिंगर स्कैनर लगाया गया है। जब दोनों डिवाइस एक जैसा रिजल्ट देंगी तभी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 16 सेक्टर, 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अनुशासन के साथ परीक्षा संपन्न हो इसके लिए भी 409 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक केंद्र सख्त निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रहेंगे और कंट्रोल रूम से निगरानी होगी।
इलेक्ट्रानिक डिवाइस रहेगी प्रतिबंधित
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, आइपैड, ब्लूट्रूथ डिवाइस, डाटा कार्ड, कलाई घड़ी, इलेक्ट्रानिक उपकरण, मैटल या अन्य धातु, कान के कुंडल, अंगूठ, गले के लाकेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इन सभी सामानों को जमा करने के लिए प्रत्येक केंद्र पर अलग से काउंटर बनाया जाएगा। जिससे अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
शनिवार को पीईटी की परीक्षा संपन्न कराई जानी है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डेढ़ घंटे पहले ही प्रवेश केंद्र पर शुरु हो जाएगा। सुरक्षा के लिए भारी पुलिस फोर्स लगाया जाएगा।
प्रदीप कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक
मथुरा-झांसी जाने को की गई अतिरिक्त बसों की व्यवस्था
परीक्षार्थियों का सेंटर मथुरा और झांसी गया है। इस कारण इन रूटों पर विशेष व्यवस्था है। झांसी रूट पर फेरे बढ़ाए गए हैं तो मथुरा रूट के लिए 25 बसों को रिजर्व रखा गया है। परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर इनको तुरंत चलाया जाना है। करीब 51 हजार परीक्षार्थियों के आवागमन की उम्मीद है।
पीईटी परीक्षा छह और सात सितंबर को हो रही है। यहां के पुरुष आवेदकों के केंद्र मथुरा में बनाए गए हैं जबकि महिलाओं के केंद्र झांसी में बनाए गए हैं। जिले के 24 हजार 377 अभ्यर्थी इन दोनों जगह परीक्षा देने जाएंगे। प्रयागराज, झांसी और राजस्थान के पुरुषों के साथ ही झांसी जिले की महिला परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र जिले में बनाए गए हैं। 26 हजार 688 परीक्षार्थी दो दिनों में यहां पर परीक्षा देंगे। ऐसे में 51 हजार से अभ्यर्थी आवागमन करेंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज केके आर्य ने बताया कि मथुरा के लिए शुक्रवार से ही अभ्यर्थी जाने लगे हैं। दो बसों को शाम पांच बजे तक मथुरा रवाना किया जा चुका है। इसके साथ ही 25 बसों को रिजर्व रखा गया है।
पीईटी परीक्षा के मद्देनजर रेलवे ने चलाईं तीन विशेष ट्रेनें
पीईटी परीक्षा के मद्देनजर झांसी मंडल रेलवे ने झांसी-कानपुर रेलखंड से तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। शुक्रवार को पहली ट्रेन शाम छह बजकर 20 मिनट पर झांसी से प्रयागराज के लिए निकली। यह ट्रेन शनिवार को भी चलाई जाएगी। छह और सात सितंबर को झांसी से गोविंदपुरी के लिए दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर ट्रेन चलाई जाएगी। इसके साथ ही सात सितंबर को झांसी से गोविंदपुरी के लिए शाम छह बजकर 20 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी। इन सभी ट्रेनों का स्टापेज यहां पर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।