Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Orai Accident: उरई में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार; तीन बारातियों की मौत

    उरई में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन बारातियों की मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। हादसा चुर्खी रोड पर सुहारकरखेड़ा मोड़ के पास हुआ। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 22 Jan 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    उरई में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार

    जागरण संवाददाता, उरई। मंगलवार को कानपुर देहात के जैसलपुर से शहर के श्रीराम गार्डन में बारात आई हुई। जिसमें ग्राम भाल व राजपुर निवासी छह रिश्तेदार कार से देर रात बारात में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे के आसपास चुर्खी रोड पर सुहारकरखेड़ा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। जिससे हादसे में कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनसान एरिया होने के कारण काफी देर बाद वहां से कुछ लोग निकले तो उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक को कानपुर रेफर किया गया है।

    उरई आई थी बारात

    कानपुर देहात के ग्राम जैसलपुर से श्रीराम गार्डन उरई में बारात आई थी। उसी में शामिल होने के लिए ग्राम भाल थाना राजपुर जिला कानपुर देहात निवासी 25 वर्षीय लक्ष्मण, 27 वर्षीय विनय उर्फ टीटू, 18 वर्षीय राघव निवासी राजपुर, 28 वर्षीय रिशु निवासी राजपुर, 24 वर्षीय हरिओम त्रिवेदी निवासी राजपुर व 22 वर्षीय धीरेंद्र निवासी जैसलपुर कार से आ रहे थे।

    रात की करीब 11 बजे के आसपास जैसे ही उनकी कार चुर्खी रोड पर सुहाकर खेड़ा के पास पहुंची तो सड़क पर अधिक घुमाव होने के कारण तेज रफ्तार कार पर चालक का नियंत्रण नहीं रहा जिस कारण कार सीधे खंदक में जाकर एक पेड़ से जा टकराई। इस कारण उसमें सभी सभी लोग घायल हो गए। रात का समय होने से सुनसान जगह के कारण वहां पर काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा जब वहां से कुछ वाहन चालक निकले तो चीख पुकार सुन वह वाहन से उतरे और हादसे की सूचना पुलिस को दी।

    घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज

    मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जहां पर डॉक्टर ने लक्ष्मण, विनय उर्फ टीटू व राघव को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना जैसे ही श्रीराम गार्डन में बारातियो को मिली तो वहां तुरंत सन्नाटा छा गया और सभी बाराती मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

    रात में ही सभी वैवाहिक रस्में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होकर विदा हो गई। थाना प्रभारी चुर्खी शिवशंकर सिंह ने कहा कि हादसे की सूचना के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।

    इसे भी पढ़ें: Agra News: किरावली तहसील में एसडीएम से हाथापाई, खींचतान से नाराज SDM ने भी ग्रामीण को मारा थप्पड़