Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Agra News: किरावली तहसील में एसडीएम से हाथापाई, खींचतान से नाराज SDM ने भी ग्रामीण को मारा थप्पड़

    Agra News किरावली तहसील परिसर में एसडीएम राजेश कुमार और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हो गई। नाला निर्माण के विरोध में ग्रामीण एसडीएम की गाड़ी घेरकर नारेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक ग्रामीण ने एसडीएम को खींच लिया जिसके बाद एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। एसडीएम के चालक ने ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 22 Jan 2025 09:22 AM (IST)
    Hero Image
    Agra News: तहसील में अभद्रता पर ग्रामीण को थप्पड़ मारते एसडीएम राजेश कुमार l जागरण

    संसू, जागरण l किरावली (आगरा)। Agra News: नाला निर्माण के विरोध में तहसील का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम राजेश कुमार की गाड़ी को घेर लिया। एसडीएम के गाड़ी से उतरने पर खींचतान शुरू कर दी। एसडीएम ने बचाव करते हुए एक ग्रामीण को थप्पड़ मारा और बचते हुए चैंबर में चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण नारेबाजी करते रहे और एसडीएम पीछे के गेट से निकल गए। दोपहर बाद हाथापाई और थप्पड़ मारने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। शाम को एसडीएम के चालक ने ग्रामीणों के खिलाफ रास्ता रोकने, चोट पहुंचाने का प्रयास व सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें महिलाओं समेत 14 नामजद हैं।

    खींचतान से नाराज एसडीएम ने भी ग्रामीण को मारा थप्पड़

    किरावली के गांव कीठम में नाला निर्माण के विरोध में मंगलवार दोपहर 12 बजे ग्रामीण तहसील परिसर में पहुंच गए। एसडीएम किरावली राजेश कुमार डीएम की बैठक में जाने के लिए गाड़ी से निकल रहे थे। ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। महिलाएं गाड़ी के आगे खड़ी होकर बोनट पीटने लगीं। एसडीएम गाड़ी से नीचे उतरे तो ग्रामीणों ने उन्हें भी घेर लिया। भीड़ में शामिल एक ग्रामीण ने एसडीएम को हाथ पकड़कर खींच लिया। खींचतान पर एसडीएम ने एक ग्रामीण को थप्पड़ मारा। इसके बाद एसडीएम वहां से बचकर अपने चैंबर में घुस गए।

    एसओ ने बताया, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में केस दर्ज

    एसओ किरावली केवल सिंह ने बताया कि एसडीएम के चालक रविंद्र गौतम की तहरीर पर मारपीट, रास्ता रोकने, सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमें कीठम के रहने वाले मुकेश दीक्षित, उमेश चंद्र, तुषार, राहुल शर्मा, किशोर, मीना देवी, गीता देवी, सुमन, किशन देवी, सरोज, पूनम, मीरा, लक्ष्मी, राजकुमारी नामजद हैं।

    भूमिगत नाले का होगा निर्माण

    एसडीएम किरावली राजेश कुमार का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। ब्लाक कार्यालय द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। नक्शे में जहां नाला है। वहां कुछ भूमि पर रास्ता बना हुआ है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए भूमिगत नाला बनाया जा रहा है। इसके बाद भी इसका विरोध किया जा रहा है।

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा वीडियो संज्ञान में है। पूरे घटनाक्रम को लेकर एसडीएम किरावली से रिपोर्ट मांगी गई है। - अरविंद मल्लप्पा बंगारी, डीएम 

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षाेभ सक्रिय, निकाय चुनाव पर बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: पूर्वी यूपी में घना कोहरा तो पश्चिम में बूंदाबांदी, 48 घंटे में बदलेगा मौसम; यहां वज्रपात का अलर्ट